7 अप्रैल को होगा उज्जैन से गुजरने वाले नेशनल हाईवे का भव्य उद्घाटन, नितिन गडकरी और सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ; कलेक्टर नीरज कुमार सिंहने दिए SOP तैयार करने के निर्देश!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही, जहां आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और परियोजनाओं की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान कलेक्टर सिंह ने जानकारी दी कि आगामी 7 अप्रैल को उज्जैन से होकर गुजरने वाले नवीन नेशनल हाईवे और बड़नगर-बदनावर हाईवे का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल के चयन को लेकर विशेष चर्चा हुई। उन्होंने एसडीएम बड़नगर और उज्जैन ग्रामीण को निर्देशित किया कि वे उपयुक्त स्थान का चिन्हांकन करें और आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करें।

इसके अलावा, कलेक्टर सिंह ने आने वाले समय में मुख्यमंत्री और अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु एक SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार करने के निर्देश दिए। इसमें हेलीपैड की व्यवस्था, वीआईपी गेस्ट हाउस, स्टेज निर्माण, सुरक्षा प्रबंधन, आमंत्रित अतिथियों की सूची, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे समय-सीमा में सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करें, जिससे उद्घाटन समारोह सुचारू रूप से संपन्न हो सके। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने दायित्वों के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इसके अलावा मंगलवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई भी की थी साथ ही प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे ।

Leave a Comment