- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सुबह-सुबह उज्जैन के मक्सी रोड पर मची अफरा-तफरी, किरायेदार के घर में लगी भीषण आग; एसिड जलने से बढ़ा हादसा, जांच में जुटी पुलिस!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां गुरुवार तड़के एक घर में लगी आग ने पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मचा दी। यह हादसा वार्ड क्रमांक 39, मक्सी रोड स्थित गली नंबर 8 में हुआ, जहां विजय बड़गोतिया के मकान में किरायेदार के तौर पर रह रहे दीपक सौराष्ट्र के घर में अचानक भीषण आग लग गई। घटना सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही लोगों ने धुंआ उठता देखा, मोहल्ले में हड़कंप मच गया और आसपास के रहवासी तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े।
मौके पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी बुलाई गई, लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंचती, तब तक आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग ने घर में रखे गद्दों, घरेलू सामान और रासायनिक पदार्थों को पूरी तरह जला डाला। विशेष बात यह रही कि घर में एसिड की बोतलें भी रखी हुई थीं, क्योंकि दीपक सौराष्ट्र एसिड बेचने का काम करता है। आग की चपेट में आकर एसिड भी जल गया, जिससे हादसा और भी गंभीर हो गया। अनुमान है कि इस आगजनी में करीब दो लाख रुपये का सामान स्वाहा हो गया।
स्थानीय पार्षद जितेंद्र कुंवाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वह तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और इस हादसे से उन्हें बड़ा झटका लगा है। पार्षद ने मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की पहल शुरू कर दी है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड दोनों ही मामले की जांच में जुटे हुए हैं। गनीमत इस बात की रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान ने पीड़ित परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।