- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
उज्जैन के माधवनगर क्षेत्र में एक ही रात में तीन बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात; बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन | शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित देसाईनगर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने दुस्साहसिक बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 3 बजे तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर कॉलोनी में घुसे और देखते ही देखते तीन बाइकें चुराकर ले उड़े। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ-साफ कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले बदमाश गली नंबर 12 में पहुंचे, जहां उन्होंने एक घर के बाहर खड़ी बाइक को निशाना बनाया। बड़ी ही चालाकी से चोरों ने बाइक का लॉक तोड़ा और उसे स्टार्ट कर लिया। इसके बाद वे उसी बाइक पर सवार होकर गली नंबर 13 की ओर बढ़े। यहां बदमाशों ने रवि शर्मा की शाइन बाइक समेत एक अन्य रहवासी की बाइक भी चोरी कर ली। यानी कुल तीन बाइकें एक ही रात में उड़ा ली गईं।
वारदात के बाद जब शनिवार सुबह रहवासी जागे और बाहर आकर देखा तो उन्हें बाइकें गायब मिलीं। इसके बाद रवि शर्मा सहित अन्य पीड़ितों ने माधवनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बदमाशों की हरकतें कैद मिलीं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन चोर एक बाइक पर आए, और बड़ी सहजता से दो अन्य बाइकें चुराकर ले गए।
फिलहाल माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात सुनियोजित लग रही है और चोरों की गतिविधियों से लगता है कि उन्होंने पहले से बाइक खड़ी होने के स्थानों की रेकी की थी।