- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
आज निकलेगी भगवान महाकाल की दूसरी सवारी, चंद्रमौलेश्वर रूप में रजत पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल; उज्जैन की पवित्र गलियों से होती हुई रामघाट पहुंचेगी सवारी!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
उज्जैन में श्रावण-भाद्रपद माह की परंपरा को जीवंत करते हुए, इस वर्ष भी भगवान श्री महाकालेश्वर की दिव्य सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी। आज यानि की दूसरे सोमवार, 21 जुलाई 2025, को भगवान श्री महाकालेश्वर श्री चंद्रमौलेश्वर के रूप में रजत पालकी में विराजित होकर नगरवासियों का कुशल-क्षेम जानने निकलेंगे। साथ ही श्री मनमहेश रूप में भगवान हाथी पर आरूढ़ होंगे, यह दृश्य हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए आस्था, उल्लास और भावनाओं का केंद्र बनेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परंपरानुसार भगवान की सवारी निकलने से पूर्व सभा मंडप में विधिवत पूजन-अर्चन किया जाएगा। तत्पश्चात चंद्रमौलेश्वर भगवान रजत पालकी में विराजमान होकर मंदिर के मुख्य द्वार से नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे। सवारी के समय मंदिर द्वार पर तैनात सशस्त्र पुलिस बल के जवान भगवान को पारंपरिक सलामी देंगे।
इस बार की सवारी, उज्जैन की पवित्र गलियों से होती हुई, महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। यहाँ मां क्षिप्रा नदी के जल से भगवान महाकाल का अभिषेक एवं पूजन-अर्चन विधिवत रूप से किया जाएगा। इसके पश्चात सवारी वापस लौटते हुए रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से गुजरती हुई पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
इस भव्य सवारी के दर्शन करने वालों की संख्या हर साल लाखों में होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विशेष लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति की आधिकारिक फेसबुक पेज पर सवारी का सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही चार हाईटेक एलईडी रथ— जो फ्रीगंज, दत्त अखाड़ा, त्रिवेणी द्वार और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे—उनके माध्यम से भक्तगण इस भव्य सवारी के चलित लाइव दर्शन कर सकेंगे।
इस रथ की खासियत यह है कि इनमें विशेष लाइव बॉक्स तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे पूरे मार्ग में बिना रुकावट के सीधा प्रसारण किया जा सकेगा। मंदिर समिति ने यह भी बताया कि ऐसे श्रद्धालु जो किसी कारणवश सवारी मार्ग पर उपस्थित नहीं हो सकते, वे भी इन रथों की मदद से महाकाल के दिव्य स्वरूप का दर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। समिति ने अपील की है कि सवारी मार्ग पर व्यापारीगण भट्टी या तेल के कड़ाह न रखें, कोई भी दर्शनार्थी सवारी के विपरीत दिशा में न चले। वाहन सवारी मार्ग की गलियों में पार्क न किए जाएं। साथ ही सवारी मार्ग पर सिक्के, नारियल, फल या प्रसाद न फेंकें। पालकी के आसपास अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं और सिर्फ परंपरागत नौ भजन मंडलियां, झांझ-डमरू दल ही सवारी में सम्मिलित हों।
मंदिर समिति ने यह भी बताया कि सवारी के अतिरिक्त अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2025 के तहत आयोजित “श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या 2025” का भी लाइव प्रसारण एलईडी रथ पर किया जा रहा है। साथ ही रोजाना भगवान महाकालेश्वर के गर्भगृह दर्शन भी इन लाइव रथों पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।