- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
उज्जैन के तराना में सूदखोरों की हैवानियत से परेशान युवक की आत्महत्या, परिवार में मातम: आखिरी बयान में कहा – ‘मैं साहिल से तंग आ चुका हूं’, परिवार ने चैटिंग के सबूत पुलिस को सौंपे
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के उज्जैन ज़िले के तराना कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। सिर्फ 2000 रुपए के कर्ज पर रोज़ 300 रुपए ब्याज मांगने और लगातार धमकियों से मानसिक रूप से टूट चुके 19 वर्षीय युवक अभिषेक मालवीय ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, अभिषेक ने 31 मार्च को जहर खाया था और उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उज्जैन के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन 1 अप्रैल की सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अभिषेक के परिवार का आरोप है कि साहिल और आफताब नाम के दो युवकों ने उसे मात्र 2000 रुपए उधार दिए थे, लेकिन उस पर रोज़ 300 रुपए का बेतुका ब्याज लगाया गया। जब वह ब्याज नहीं चुका सका तो लगातार वॉट्सएप पर धमकियां, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीड़न किया गया।
अभिषेक की बहन शीतल मालवीय ने बताया कि अभिषेक को पहले भी साहिल ने उधार के नाम पर परेशान किया था। उस समय भी मारपीट तक की नौबत आई थी। बावजूद इसके आरोपी ने उसे दोबारा पैसे देकर दबाव बनाना शुरू किया। इस बार अभिषेक के पास कोई रास्ता नहीं बचा था। परिजनों ने अभिषेक और आरोपियों के बीच हुई धमकी भरी वॉट्सएप चैटिंग पुलिस को सौंपी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। अभिषेक के परिवार ने बताया कि जब वे उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तब एम्बुलेंस में उसने खुद कहा – “साहिल रोज़ धमकी देता है। मैं बहुत परेशान हो गया हूं। अब जीना नहीं चाहता…” बता दें, अभिषेक मूल रूप से घोसला का रहने वाले है।