उज्जैन: दो दिन की दुल्हन निकली ठग, ₹1.91 लाख लेकर भागने की फिराक में; पुलिस ने पकड़ा, चार गिरफ्तार!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज दो दिन बाद ही एक युवक को अपनी नवविवाहिता को पुलिस के हवाले करना पड़ा। आरोप है कि दुल्हन और उसके परिवार ने शादी के नाम पर युवक से ₹1.91 लाख रुपए ठग लिए, फिर तीसरे दिन घर से भागने की कोशिश कर रही थी। महिला को लेने जब इंदौर से दो और महिलाएं पहुंचीं, तब ससुराल वालों को शक हुआ और पति ने चालाकी से उन सभी को कमरे में बंद कर पुलिस बुला ली। मामले में देर रात पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है।

मौसा ने की थी ‘रिश्ते’ की साजिश

पूरा मामला उज्जैन के बिछड़ोद गांव का है, जहां 35 वर्षीय ड्राइवर संजय बैरागी की काफी समय से शादी नहीं हो पा रही थी। तभी उसके दूर के मौसा विष्णुदास ने इंदौर की एक लड़की से रिश्ता कराने की बात कही। संजय अपने परिवार के साथ बड़वाह पहुंचा, जहां उसे दो लड़कियां दिखाई गईं। इनमें से एक, भावना मराठे, इंदौर के लक्ष्मीपुरा मरीमाता क्षेत्र की रहने वाली थी, जो संजय को पसंद आ गई।

भावना ने वीडियो कॉल के माध्यम से संजय का घर देखा और शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद भावना के तथाकथित परिजनों ने शादी के खर्च और आने-जाने के बहाने पहले ₹11,000 ऑनलाइन मंगवाए, और फिर शादी के दिन ₹1.80 लाख नकद ले लिए। मंदिर में रस्मों के साथ शादी हुई और भावना दो अन्य लोगों के साथ गांव में संजय के घर आकर रहने लगी।

दो दिन का रिश्ता, फिर दूरी और ड्रामा

शादी के बाद से ही भावना का व्यवहार असामान्य था। पहली रात उसने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पति से दूरी बनाई और दूसरे दिन मासिक धर्म का बहाना बनाया। संजय और उसके परिवार को संदेह होने लगा।

18 जून की रात को घर के लोगों ने भावना को किसी महिला से फोन पर बात करते सुना, जिसमें वह कह रही थी – “मेरा यहां दम घुट रहा है, मुझे यहां से ले जाओ।” महिला ने जवाब दिया – “लड़की को इंदौर छोड़ दो।” ये बातचीत संजय के परिवार ने सुन ली और तय कर लिया कि कुछ गड़बड़ है।

अगली सुबह आईं दो महिलाएं, पति ने बुला ली पुलिस

19 जून की सुबह इंदौर से दो महिलाएं भावना को लेने आईं और वह जाने की जिद पर अड़ गई। तभी संजय ने समझदारी दिखाई और महिला के तथाकथित रिश्तेदारों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

पुलिस ने भावना और उसके साथ आई दो महिलाओं को थाने लाकर पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि यह एक ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ है, जो भोले-भाले युवकों को शादी का झांसा देकर ठगी करता है। भावना के साथ पकड़े गए लोग हैं – विष्णुदास (मौसा), सुधा पांडे, और सोनू रायकवार, सभी इंदौर निवासी हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

गैंग का सरगना अब भी फरार

एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद ने बताया कि मामला शादी की आड़ में ठगी और धोखाधड़ी का है। पुलिस को इस गिरोह के मुख्य सरगना के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसकी तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस गैंग का एक पूरा नेटवर्क है, जो अलग-अलग जिलों में युवकों को फंसाकर उनसे पैसे ऐंठता है।

पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।

उज्जैन में फैली सनसनी

इस घटना के बाद पूरे उज्जैन और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सनसनी फैल गई है। लोग इस ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ की चर्चा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। संजय के परिवार ने पुलिस से मांग की है कि इस गिरोह के सभी सदस्यों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें सख्त सजा दी जाए।

Leave a Comment