उज्जैन की चार्वी मेहता बनीं भारत की शान, वर्ल्ड इंडिविजुअल चेस चैंपियनशिप-2025 में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व; 8 सदस्यीय चेस टीम में हुआ चार्वी का चयन, A कैटेगरी में करेंगी मुकाबला!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

भारत सरकार के भारतीय खेल प्राधिकरण और चेस फेडरेशन द्वारा घोषित 8 सदस्यीय भारतीय टीम में उज्जैन की बेटी चार्वी मेहता ने स्थान बनाकर शहर और मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। यह चयन 24वीं वर्ल्ड इंडिविजुअल चेस चैंपियनशिप-2025 के लिए हुआ है, जो 21 जुलाई से 30 जुलाई तक डोना-पाला, गोवा में आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से A कैटेगरी में 4 महिला और 4 पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें चार्वी का नाम भी शामिल है। साथ ही B कैटेगरी में भी 8-8 महिला और पुरुष खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चार्वी के साथ A कैटेगरी में तमिलनाडु की शेरोंन रचेल अभय, कनिश्री पी और तेलंगाना की खदीजा फातेमा को भी टीम में चुना गया है। यह चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियमों के तहत स्विस पद्धति से आयोजित की जाएगी।

चार्वी उज्जैन के केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 10वीं की छात्रा हैं और उन्होंने पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है। वे एशियन पैरा गेम्स (चीन) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जहां उन्होंने दोनों फॉर्मेट में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा, चार्वी लगातार तीन बार राष्ट्रीय पैरा चेस चैंपियनशिप में महिला वर्ग की राष्ट्रीय विजेता रह चुकी हैं।

चार्वी के पिता इंजीनियर तरू श्री मेहता हैं और उनकी माता डॉ. आशीष मेहता, जो इंटरनेशनल मल्लखंभ अंपायर हैं तथा विक्रम एवं विश्वामित्र पुरस्कारों से सम्मानित हैं। चार्वी की इस उपलब्धि पर उज्जैनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ और सचिव महावीर जैन ने गर्व जताते हुए बताया कि यह पहला अवसर है जब प्रदेश की किसी महिला खिलाड़ी ने A कैटेगरी में वर्ल्ड इंडिविजुअल चेस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में स्थान बनाया है।

Leave a Comment