शिप्रा में झाग के साथ आया बदबूदार पानी

उज्जैन। देवास डेम में गेट खुलने के बाद शिप्रा में झाग वाला गंदा और बदबूदार पानी आ गया है। गऊघाट डेम में बड़ी मात्रा में झाग नदी में बन रहा है जो बहता हुए रामघाट पहुंचा। गंदे पानी के चलते नदी में बड़ी मात्रा में झाग बन रहे हैं।इधर, आसपास के शहरों में अच्छी बारिश के चलते शिप्रा का जलस्तर बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह शिप्रा छोटे पुल के ऊपर से पानी बह निकला। साहिबखेड़ी तालाब भी अच्छी बारिश से लबालब हो गया है। अभी तालाब में ७८ एमसीएफटी पानी संग्रहित है।

Leave a Comment