उज्जैन:निर्माणाधीन पुल के टूटे स्ट्रक्चर के मलबे से रात 1.30 बजे निकाला वृद्ध का शव

घायल आधा दर्जन मजदूरों का निजी अस्पताल में उपचार जारी

उज्जैन। उज्जैन-कोटा मार्ग पर माकड़ोन तहसील के ग्राम पाट के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा टूट गया। इस दौरान पुल पर काम कर रहे करीब आधा दर्जन मजदूर गिरकर घायल हुए जबकि नीचे काम कर रहा वृद्ध मलबे में दब गया जिसका रात 1.30 बजे मलबे से शव निकालकर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया।

गुरूवार दोपहर करीब 3.30 बजे 15 करोड़ की लागत से पाट पारसी के बीच बन रहे पुल का एक हिस्सा कथित तौर पर सेंटिंग के पाए खिसकने से मटेरियल सहित जमीन पर आ गिरा था। इस दौरान पुल पर आधा दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे जो मटेरियल के साथ गिरकर घायल हो गये जिन्हें उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पहुंची एक वृद्धा ने उसके पति के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जिसके बाद पोकलेन मशीनें लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू हुआ।

सरपंच पति मुकेश नायक ने बताया कि रात 1.30 बजे मलबे के नीचे से गेंदालाल पिता कनीराम 55 वर्ष निवासी पारसी माकड़ोन का शव मिला। शव को पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बताया जाता है कि पुल निर्माण का ठेका श्री मंगलम बिल्डकॉम गुजरात ने लिया है। घायल मजदूरों में गणेश पिता वानिया, करण पिता कालू, हजरिया पिता पारसिंह बारिया तीनों निवासी झाबुआ, जयेश निवासी पाटन, शुभम निवासी उज्जैन शामिल हैं।

 

ठेकेदार, इंजीनियर सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज: 

उज्जैन आगर रोड कालीसिंध नदी ग्राम पाट पर निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत और आधा दर्जन मजदूर के घायल होने के बाद अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण सेतु उप संभाग आर.के. कटारिया द्वारा ठेकेदार मंगल बिल्ड कॉम कंपनी अहमदाबाद गुजरात, फील्ड इंजीनियर पवन मालवी-एलएन मालवी कंपनी भोपाल और लेब टेक्निशियन सुनील कुलकर्णी निवासी एलएम कंपनी भोपाल के खिलाफ माकड़ोन थाने में धारा 287, 337 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया। कटारिया ने पुलिस को बताया कि आरोपियों द्वारा पुलिया में गलत मटेरियल लगाया जिससे निर्माणाधीन पुलिया गिरने से 6 मजदूर गिरकर घायल हुए।

Leave a Comment