- महाकाल मंदिर में फिर आकार लेगा 1000 साल पुराना टेंपल: खुदाई में मिले थे परमारकालीन अवशेष, 37 फीट ऊंचा भव्य मंदिर बनेगा
- उज्जैन कलेक्टर ने जीवनखेड़ी को सिंहस्थ क्षेत्र अधिसूचित किया
- भस्म आरती दर्शन शुक्रवार: चंदन, भांग, चेरी और बिल्ब पत्र अर्पित कर भगवान गणेश के रूप में श्रृंगार
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 सितंबर को उज्जैन आएंगे, भक्त निवास और अन्नक्षेत्र का लोकार्पण करेंगे
- भस्म आरती दर्शन: भांग, चंदन, सूखे मेवों से बाबा महाकाल का गणेश रूपी दिव्य श्रृंगार
उज्जैन बड़नगर खाचरौद जनपद अध्यक्ष चुनाव आज:दोनों दल के अपने अपने दावे ,वोटिंग से पहले जनपद में पुलिस बल तैनात

उज्जैन पंचायत चुनाव के बाद अब अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर चुनाव है और इसके लिए सबसे पहले बुधवार को उज्जैन , खाचरोद और बडनगर जनपद में चुनाव होंगे इसके लिए दोनों ही दल अपने-अपने अध्यक्ष बनाने का दावा कर रहे हैं इधर उज्जैन जनपद पंचायत में सुबह से ही भारी पुलिस बल लगा दिया गया था।
उज्जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने अपनी और से नाम सार्वजनिक नही किये लेकिन विद्या कुंवर का नाम अध्यक्ष के रूप में तय माना जा रहा है वही कांग्रेस के रणनीतिकार दावा कर रहे है कि उज्जैन जनपद में उनके पास बहुमत है इस कारण अध्यक्ष उन्ही का होगा ।अगर कांग्रेस में टूटफूट नही हुई तो ये तय है कि उज्जैन जनपद कांग्रेस के पास होगी । हालांकि बाजेपी ने अब तक अपने पत्ते नही खोले है । 12 बजे तक वोटिंग शुरू होने का अनुमान है करीब 2 बजे तक अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा होगी । उज्जैन जनपद में कांग्रेस के अनुसार स्थिती कांग्रेस 13 बीजेपी 8 नीर्दलीय 4