- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
- प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, नंदी हॉल से बाबा के दर्शन कर लगाया ध्यान; कहा - महाकाल की कृपा पीढ़ियों से परिवार पर बनी हुई है
- भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे केएल राहुल, गर्भगृह की देहरी से की पूजा-अर्चना
- महाकाल को भेंट: शहजादपुर के भक्त ने अर्पित किया 3 किलो से अधिक वजनी चांदी का जलपात्र, रांची से आए भक्त ने चांदी का मुकुट और नाग कुंडल किए समर्पित
- भस्म आरती: वीरभद्र जी के स्वस्ति वाचन के बाद खोले गए महाकालेश्वर मंदिर के पट, पंचामृत अभिषेक और रजत मुकुट से सुसज्जित हुए बाबा महाकाल
कलेक्टर एक्शन मोड में समाचार की कटिंग की नोडल अधिकारी को व्हाट्सएप, स्वास्थ विभाग में हड़कंप

यह समाचार प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर आशीषसिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया और रैपिड रिस्पांस टीम के नोडिल अधिकारी डॉ. रौनक एलची के प्रति नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने अक्षरविश्व की उक्त खबर की कटिंग नोडल अधिाकरी डॉ. रौनक एलची के व्हाटसएप पर डाल दी। इसके बाद डॉ. रौनक एलची ने रैपिड रिस्पांस टीम के डॉक्टर्स के व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त कटिंग को डाला और लिखा कि यह कलेक्टर साहब ने डाली है। साथ ही एक संदेश भी लिखा- जिसका आशय था कि कोई है जो इस प्रकार की हरकत कर रहा है और ऐसा करके वह डॉक्टर्स को क्यों शर्म में डाल रहा है। कुछ और बातें भी लिखी। इसके बाद पूरे ग्रुप में सन्नाटा पसर गया। व्यक्तिगत फोन करके टीम के डॉक्टर्स एक दूसरे से चर्चा करते रहे और शक की सुई किस पर जाकर टिकेगी, यह कयास लगाते रहे।