- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
कोरोना वैक्सीनेशन:टारगेट से पिछड़े, 2 लाख 25 हजार में से 35 हजार 203 बुजुर्गों को ही टीका
कोरोना वैक्सीन लगाने में टारगेट पूरा करने में उज्जैन पिछड़ गया है। जिले में 2 लाख 25 हजार 678 बुजुर्गों को टीका लगाने का टारगेट है, जिनमें से अब तक 35 हजार 203 को ही टीका लगाया गया है। 190475 बुजुर्गों को टीका लगाया जाना बाकी है। वैक्सीन सेंटर बढ़ाने के बावजूद लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नहीं हो पाया है। यह स्थिति तब है जब जिले में 107 वैक्सीन सेंटर किए जा चुके हैं। 60 साल से अधिक एज ग्रुप के करीब 2 लाख 25 हजार बुजुर्ग हैं, जिन्हें टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।
इसके अलावा 45 से 59 साल के ऐसे लोग जिन्हें गंभीर बीमारी हो, उन्हें टीका लगाया जा रहा है। जिनका कोई फिक्स आंकड़ा नहीं है। टारगेट से पिछड़ने के पीछे मुख्य कारण जिला टीकाकरण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा अमले द्वारा टीकाकरण के लिए बुजुर्ग और बीमार लोगों को प्रेरित करने के प्रयासों में कमी रही है। वैक्सीन सेंटर पर भी लोगों को यहां-वहां भटकाया जाता है, ऐसे में बुजुर्ग लोग परेशान हो जाते हैं। जिले में अब तक 64 हजार 175 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया जिले में वैक्सीनेशन का लक्ष्य 2 लाख 73 हजार 808 है। इसके विरुद्ध 64 हजार 175 लोगों को पहला डोज लग गया है। दूसरा डोज 14 हजार 337 लोगों को लगाया गया है।