- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं:उज्जैन के टॉवर चौराहे पर कांग्रेस विधायक ने शुरू किया सांकेतिक उपवास
उज्जैन के टॉवर चौराहे पर कांग्रेस विधायक महेश परमार ने सांकेतिक उपवास शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि उज्जैन में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हालांकि उज्जैन में धारा 144 के तहत किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन पर रोक है। उज्जैन में पिछले 15 दिनों से कोरोना को लेकर चरमराई व्यवस्थाओं के बीच 22 अप्रैल गुरुवार को तराना विधानसभा से कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर सांकेतिक उपवास शुरू किया। टॉवर चौराहे पर डॉ भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति के नीचे उपवास पर बैठे विधायक ने मध्यप्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते लोगों की जान जा रही है। इसके बाद भी सीएम चुनाव में प्रचार कर रहे थे। उज्जैन के अस्पतालों भी बेड, ऑक्सीजन और अन्य इलाज के लिए मरीज के परिजन भटक रहे है। सरकार तमाशा देख रही है। विधायक ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो आंदोलन, धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल किया जाएगा। उज्जैन जिले में धारा 144 लगी हुई है। बिना अनुमति के प्रदर्शन पर रोक लगी है लेकिन इसके बाद भी विधायक महेश परमार ने अपने साथियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना सांकेतिक उपवास शुरू कर दिया। महेश परमार ने कहा कि जब तक कोई अफसर आकर इस बात का आश्वासन नहीं देता कि एक-दो दिन में व्यवस्था सुधार ली जाएगी, तब तक उपवास जारी रहेगा। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए परमार ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और बेड नहीं मिलने से लोग परेशान है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी है। विधायक ने कहा कि सीएम 7 ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले थे, उसका क्या हुआ, बताया जाना चाहिए। हमें राजनीति नहीं करना है लेकिन आम आदमी परेशान हो रहा है। इसी वजह से यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।