- उज्जैन में सनसनीखेज वारदात: केंद्रीय विद्यालय के छात्र की झाड़ियों में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी ...
- महाकाल मंदिर में अवैध वसूली पर सख्ती, अब सीधे भक्तों से होगा फीडबैक: प्रशासन ने लागू की "जीरो टालरेंस पॉलिसी", भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं!
- CCTV में कैद हुआ ‘साड़ी वाला चोर’, 'क्राइम पेट्रोल' देखकर बनाया प्लान: साड़ी पहनकर चुराए 70 हजार, पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा!
- महाकाल मंदिर की सुरक्षा पर संकट! वेतन न मिलने से नाराज़ गार्ड्स ने ड्यूटी पर आना छोड़ा, 6 महीने से नहीं हुआ भुगतान!
- भस्म आरती: रजत आभूषण, मुकुट और रुद्राक्ष से सजा बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, दिव्य स्वरूप में हुए दर्शन!
झारखंड के दर्शनार्थियों से लूट करने वाले बदमाश तलवार और पिस्टल के साथ पकड़ाए, चोरी की 5 बाइक भी जब्त

नौ दिन पूर्व झारखंड के दर्शनार्थियों से गढ़कालिका क्षेत्र में हार-अंगूठी व पर्स लूटने वाले बदमाश अब डकैती की तैयारी में थे, उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांच बदमाशों का गिरोह पकड़ में आया तो उसने पांच बाइक जब्त हुई, जो चोरी की निकली। गुरुवार दोपहर पुलिस ने खुलासा किया। एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने बताया जीवाजीगंज थाना प्रभारी मनीष मिश्र व एसआई प्रमोद भदौरिया ने बुधवार रात रामजर्नादन मंदिर के समीप खेत में घेराबंदी की।
मौके से महेश पिता जगदीश निवासी रतलाम, सचिन उर्फ अप्पू खोटा निवासी जूना सोमवारिया, करण मालवीय निवासी तिलकेश्वर, राहुल निवासी कमल कॉलोनी, सूरज निवासी जूना सोमवारिया को गिरफ्तार किया। इनसे एक देशी असली व एक नकली पिस्टल, चाकू और तलवार जब्त हुई है। आरोपी वाहन चोरी की वारदातों में भी लिप्त हैं, जिनसे जब्त हुई पांच बाइकों में दो माधवनगर थाना क्षेत्र से चुराना कबूला है। एएसपी सिंह ने बताया रतलाम निवासी आरोपी दुष्कर्म मामले में ताल की खारवा चौकी का एक साल से वांटेड है। संबंधित पुलिस थाना को भी सूचना दी गई है। तीन साल पूर्व कार्तिक मेला ग्राउंड में हुई ग्रामीण की हत्या में भी दो आरोपी लिप्त रह चुके हैं।
तिलकेश्वर निवासी करण मालवीय भी कई अपराधों में लिप्त है। उसका भाई अर्जुन मालवीय जेल में बंद है जो सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग संचालित करता है और उसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। पकड़ाए आरोपी की भी जेल में दोस्ती हुई थी। इसके बाद जब वे जेल से छूटे तो पहले गाड़ियां चुराई, फिर उक्त गाड़ियों की मदद से लूटपाट व अन्य अपराध करने लगे। पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।