- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
बारिश का असर कमजोर:कमजोर पड़ा बारिश का असर, धूप के बाद दिन में पारा 32 डिग्री तक पहुंचा
- दिन में गर्मी के साथ उमस से भी लोग परेशान होते रहे
- दिन के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई
शहर सहित पूरे जिले में पिछले दो दिनों के भीतर बारिश का असर पूरी तरह कमजोर हो गया है। वहीं बारिश के बाद धूप निकलने से अब गर्मी का असर फिर से बढ़ने लगा है। इधर, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से आगामी दो दिनों तक भी तेज बारिश होने के आसार नहीं है। रविवार को बीते 24 घंटों के भीतर शहर के अलावा जिले की सभी तहसीलों में भी बारिश का आंकड़ा शून्य रहा। शहर में हल्के बादल जरूर छाए रहे लेकिन अधिकांश समय तेज धूप खिली रही।
इससे दिन में गर्मी के साथ उमस से भी लोग परेशान होते रहे। दिन के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार-रविवार की रात न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जीवाजी वेधशाला में अब तक 897.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। इधर, बारिश थमने के बाद अब शिप्रा का जलस्तर भी घट गया है। रविवार को नदी का पानी छोटे पुल से उतर गया। अब सोमवार से आगामी दो दिनों तक स्थानीय बादल बनने से ही हल्की बारिश होने की संभावना है।