- केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में बाबा की भक्ति में लीन दिखे
- नई परेशानी:महापौर का आश्वासन- जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं, किसी का नुकसान नहीं होगा
- गुरुवार भस्म आरती दर्शन:सूखे मेवों, भांग के साथ आभूषण और मस्तक पर चंद्र अर्पित कर श्रृंगार
- टिकट मिलने के बाद कैलाश विजवर्गीय महाकाल की शरण में:विजयवर्गीय ने कहा कि 100 नेता मैदान में उतर कर 230 को जिताने का काम करेंगे
- बुधवार भस्म आरती दर्शन:मस्तक पर मोर पंख, चंद्र और आभूषण अर्पित कर गणेश स्वरूप में श्रृंगार
मैनुअली बिल वितरण:अब फिर डोर-टू-डोर पानी के बिल पहुंचाएंगे ताकिपीएचई का पहले जैसा रेवेन्यू बढ़े

पीएचई जनवरी से फिर से अपने उपभोक्ताओं को डोर टू डोर मैनुअली बिल वितरण करवाने जा रही है। इसकी शुरुआत शहर के किसी भी एक जोन से की जाएगी। इसके बाद सभी जोन के कुल 62 हजार उपभोक्ताओं तक हर महीने बिल पहुंचाए जाएंगे।
यह कवायद इसलिए की जा रही है, ताकि पीएचई का रेवेन्यू बढ़े। उपभोक्ताओं में समय पर यानी हर महीने जलकर जमा करने की आदत डले। दरअसल पहले पीएचई हर महीने अपने उपभोक्ताओं को बिल जारी करती थी। जलकर वसूली की समीक्षा में ये बातें सामने आ रही है कि अब की बनिस्बत तब ज्यादा जलकर समय रहते जमा हो जाया करता था। महापौर मुकेश टटवाल और अधिकारी पुन: पुरानी व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं।
जलकर के बिलों का वितरण फिर से शुरू करवा रहे हैं। जनवरी से शहर के किसी भी एक जोन से यह व्यवस्था शुरू करेंगे। इसके बाद सभी उपभोक्ताओं को मैनुअली बिल हर महीने जारी किए जाएंगे।
राजीव शुक्ला, पीएचई प्रभारी कार्यपालन यंत्री