विक्रम कीर्ति मंदिर सभाकक्ष में स्वनिधि महोत्सव:बर्तन बैंक शुरू, अब प्लास्टिक के उपयोग में आएगी कमी

प्लास्टिक के उपयोग काे कम से कम करने के उद्देश्य और महापाैर की अहम घोषणों में से एक ‘शहर वार्ड में हो बर्तन बैंक’ 11 वार्डों में पूरी होती दिखी। विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित स्वनिधि महोत्सव में 11 वार्डों में प्रारंभिक तौर पर बर्तन बैंक शुरू करते हुए समूहों को बर्तन बांटे गए। साथ ही स्वनिधि योजना में समय पर लोन देने वालों को ज्यादा राशि के चेक भी बांटे गए।

गुरुवार को कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी पटरी वालों के लिए वरदान साबित हुई है। महापौर ने कहा कि योजना में 9450 हितग्राहियों को 10000, 1792 को 20,000 एवं चार हितग्राहियों को 50,000 के ऋण उपलब्ध करवाए गए। निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा महामंत्री विशाल राजोरिया, पार्षद शिवेंद्र तिवारी, गब्बर भाटी, रजत मेहता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment