विभिन्न मांगों को लेकर कई बार कर चुका है धरना:अब भाकिसं के नेतृत्व में किसान 22 को विधानसभा का करेंगे घेराव

भारतीय किसान संघ (भाकिसं) के नेतृत्व में 22 नवंबर को प्रदेशभर के किसानों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। भाकिसं जिला उज्जैन के अध्यक्ष दशरथ पंड्या ने बताया भाकिसं किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला स्तर पर कई बार धरना कर चुका है लेकिन उन मांगों का समाधान नहीं होने पर प्रदेशभर के किसान विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं।

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में होने जा रहे इस चरणबद्ध आंदोलन में प्रदेश के सभी 230 विधायकों को विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित करने का मांग पत्र दिया गया। दूसरे चरण में 22 नवंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से किसान भोपाल पहुंचेंगे।

जिला प्रचार प्रमुख राजेंद्रसिंह सोलंकी एवं सहभागी प्रभारी जालमसिंह रेबारी के अनुसार किसानों की मुख्य मांगों में पिछले वर्ष के भावांतर मुआवजा बीमा की राशि अतिवृष्टि के नुकसान की भरपाई जल्द करने, मुख्यमंत्री कृषि पंप योजना पुन: शुरू करने, बिजली की समस्याओं को जल्द हल करने, आदि सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

Leave a Comment