- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
विशिष्ट संयोगों का महालय श्राद्ध पक्ष 29 सितंबर से:महालय श्राद्ध पक्ष का आरंभ, श्राद्ध पूरे 16 दिन के होंगे
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से महालय श्राद्ध का आरंभ हो जाता है। इस बार महालय श्राद्ध का आरंभ 29 सितंबर को शुक्रवार के दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, वृद्धि योग, बव करण, मीन राशि के चंद्रमा की उपस्थिति में होगा। श्राद्ध पूरे 16 दिन के रहेंगे।
ज्योतिषाचार्य पं. अमर डिब्बेवाला ने बताया कि किसी भी पर्व काल की शुरुआत यदि विशिष्ट ग्रह नक्षत्र के साक्षी में हो तो वह विशेष प्रकार से फल प्रदान करने में सक्षम हो जाता है। इस बार महालय श्राद्ध का आरंभ सूर्य – मंगल के कन्या राशि पर गोचरस्थ होने की उपस्थिति का रहेगा। यह एक विशिष्ट स्थिति है, क्योंकि कन्या राशि के सूर्य को धर्मशास्त्र व पुराण में विशिष्ट मान्यता दी गई है। यदि इस प्रकार का योग संयोग बनता है, वह भी बुध की राशि कन्या में तो उसका फल विशेष प्राप्त होता है।
दिवस विशेष के साथ किसी नक्षत्र विशेष का योग बनना तथा किसी अन्य विशिष्ट योग की सृष्टि करता है, जैसे- इस बार 29 तारीख की मध्य रात्रि में अमृत सिद्धि योग का भी संयोग बनेगा, जो अगले दिन सुबह तक रहेगा। यह भी अपने आप में विशिष्ट मान्य है, क्योंकि अमृत सिद्धि योग के संयोग में पितरों के नैमित किया गया तर्पण व पिंडदान उन्हें अमृत प्रदान करता है।
विशिष्ट शक्तियों एवं पदों से सिंचित करता है और विष्णु लोक की प्राप्ति करता है। यही कारण है कि धार्मिक नगरी अवंतिका में मोक्षदायिनी शिप्रा तट के रामघाट, सिद्धवट और खाकचौक स्थित गयाकोठा का महत्व होने से देशभर के श्रद्धालु यहां पहुंचकर अपने पूर्वजों के निमित्त श्राद्धकर्म करते हैं।
श्राद्ध पक्ष पूरे 16 दिन के रहेंगे
महालय श्राद्ध पूरा 16 दिन के रहेंगे। हालांकि, कुछ पंचांगों में चतुर्थी तिथि का क्षय बताया है, किंतु तृतीया और चतुर्थी का अलग-अलग गणित धर्मशास्त्र में बताया गया है। इस दृष्टि से नियत समय पर श्राद्ध अवश्य करें। भारतीय ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह की गति का नियम अलग प्रकार से अपनी गणना करता है। ग्रह गोचर की गणना से देखे तो इस प्रकार का संयोग लगभग 400 वर्ष बाद बन रहा है, क्योंकि सभी ग्रहों का राशि अनुक्रम का कालखंड अलग-अलग प्रकार से स्थिति को दर्शाता है।
गायत्री शक्तिपीठ पर सामूहिक श्राद्ध तर्पण होगा
गायत्री शक्तिपीठ अंकपात द्वार पर श्राद्ध पक्ष में 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8 से 10 तक सामूहिक श्राद्ध तर्पण पिंडदान कराया जाएगा। चौदस और अमावस्या को दो पारियों में सुबह 7.30 बजे एवं 9.30 बजे से श्राद्ध तर्पण कराया जाएगा।
प्रचार प्रसार सेवक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि श्राद्ध हिंदू धर्म का एक अंग है और श्राद्ध उसका धार्मिक कृत्य है। इन दिनों अपने दिवंगत पितरों और अन्य परोपकारी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए विधि विधान से श्राद्ध तर्पण किया जाना चाहिए। इसीलिए श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि समय के 15 मिनट पहले पहुंचें। पूजन सामग्री की व्यवस्था गायत्री शक्तिपीठ पर रहेगी।