- आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ | सिर्फ एक Click पर पाएं ताज़ा अपडेट्स | Ujjain Live
- प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, नंदी हॉल से बाबा के दर्शन कर लगाया ध्यान; कहा - महाकाल की कृपा पीढ़ियों से परिवार पर बनी हुई है
- भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे केएल राहुल, गर्भगृह की देहरी से की पूजा-अर्चना
- महाकाल को भेंट: शहजादपुर के भक्त ने अर्पित किया 3 किलो से अधिक वजनी चांदी का जलपात्र, रांची से आए भक्त ने चांदी का मुकुट और नाग कुंडल किए समर्पित
- भस्म आरती: वीरभद्र जी के स्वस्ति वाचन के बाद खोले गए महाकालेश्वर मंदिर के पट, पंचामृत अभिषेक और रजत मुकुट से सुसज्जित हुए बाबा महाकाल
श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू:आज से चिंतामण, बारह ज्योतिर्लिंग और इस्कॉन मंदिर में होंगे दर्शन

शहर में मंदिरों में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति के बाद सोमवार से हरसिद्धि रोड स्थित चारधाम, नवनिर्मित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर, चिंतामण गणेश और इस्कॉन में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू होगा। चिंतामण गणेश मंदिर में सुबह 9 बजे पूजन के बाद श्रद्धालुओं को प्रवेश देंगे।
प्रबंधक अभिषेक शर्मा के अनुसार एक बार में 4 श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। इस्कॉन मंदिर में भी सोमवार से श्रद्धालुओं को प्रवेश देंगे। सुबह 4.30 बजे से 4 श्रद्धालुओं को क्रमश: प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर में तड़के 4.30 बजे से दोपहर 1 बजे तथा शाम 4 से रात 9.15 बजे तक मंदिर खुला रहेगा। मंदिर में मुख्य आरतियां तड़के 4.30, सुबह 7.30 राजभोग, दोपहर 12.15 बजे, शाम 7 बजे, रात 9 बजे शयन आरती होगी।
जरूरतमंदों को भोजन वितरण
चारधाम मंदिर और बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में सोमवार से रोज सुबह 8.30 से 11 बजे तक तथा शाम को 4 से 7.30 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरि के अनुसार बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर से रोज शाम को 5 से 7 बजे तक जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया जाएगा। भोजन प्राप्त करने के लिए बर्तन साथ लाना होगा। बर्तन में भोजन लेकर वे अपने घर ले जा सकेंगे। मंदिर परिसर में बैठा कर भोजन कराने की व्यवस्था नहीं रहेगी।