- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
सैयदना सा. के स्वागत में जुटा बोहरा समाज, शहर में 7 दिन रुकेंगे
उज्जैन | बोहरा धर्मगुरु सैयदना-मुफद्दल-मौला ६ मार्च शाम ४ बजे शहर पहुंचेंगे। वे यहां सात दिन तक रुककर समाज के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आज सुबह बॉम्बे एक्सप्रेस से सैयदना साहब के यहां प्रवास तथा कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने मुम्बई से सात लोगों का दल आया है। जिसमें सैयादीन खेर, अबीअली भाईसा, कादिर भाईसा शामिल है। समाज के मोहसिन-अली -मर्चेंट ने बताया कि मुम्बई से सुबह आए दल द्वारा यहां के सात दिवसीय कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। यहां इब्राहिम मोहल्ला खारा कुआ स्थित इब्राहिम मस्जिद का भी वे लोर्कापण करेंगे। इसके अलावा दो जमात खानों, सामुहिक निकाह, मजार-ए-नजमी स्थित अपने परदादा साहब व पुरखों की मजार पर चादर पेश करेंगे। देशभर से बोहराजन धर्मगुरु के दिदार के लिए पहुुंचेंगे। उनके आगमन की तैयारियों के लिए नव निर्मित इब्राहिम मस्जिद की रंगाई-पुताई, मजार-ए-नजमी आदि क्षेत्रों में भी रंग-रोगन, साज-सज्जा की जा रही है।
समाजजन करेंगे कदमबोशी
बोहरा समाज के लिए यह दूसरा अवसर है जब धर्मगुरु सैयदना-मुफद्दल-मौला की कदमबोशी का मौका मिला है। समाज के परिवारों को कदमबोशी के पास भी वितरित किए गए है। राज्य सरकार ने धर्मगुरु को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है।