- महाकाल मंदिर में नए कामों की शुरुआत, नए साल की दर्शन व्यवस्था तय होगी
- बीकानेर से उज्जैन पहुंची अमृत महोत्सव रथ यात्रा, हुई पूजा अर्चना, मां शिप्रा का जल लेकर इंदौर रवाना
- उज्जैन में आज रजत पालकी में नगर भ्रमण पर निकलेंगे कालभैरव
- जिस क्षेत्र से मिली हार, वहां हाथ जोड़कर धन्यवाद व्यक्त करने घर-घर जाएंगी कांग्रेस प्रत्याशी
- कड़ाके की ठंड से उज्जैन के रहवासी हुए परेशान, तीन दिन में तापमान 9 डिग्री गिरा
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: फ्री वाईफाई होगा शहर, स्मार्ट पोल भी लगाएंगे

केंद्र सरकार द्वारा उज्जैन को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा के साथ बीएसएनएल ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। बीएसएनएल शहर को फ्री वाईफाई करेगा। शहर के कई क्षेत्रों में स्मार्ट पोल भी लगाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने के साथ ही बीएसएनएल भी इस पर काम शुरू कर देगा।
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक डाॅ. गणेशचंद्र पांडेय ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ अवधेश शर्मा के साथ भरतपुरी स्थित बीएसएनएल के कार्यालय में बैठकर कर इस बारे में जानकारी दी। पांडे ने बताया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए बीएसएनएल ने पूरी तैयारियां कर ली है। विभाग के पास तकनीकी दक्षता उपलब्ध है। पांडेय मप्र के दौरे पर है। उज्जैन प्रवास के दौरान सुबह उन्होंने बीएसएनएल के देवासगेट ऑफिस में अधिकारियों की मीटिंग लेकर विभागीय योजना पर बातचीत कर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने को कहा।
15 मिनट फ्री वाईफाई, पोल कैमरे-लाइट
बीएसएनएल ने सिंहस्थ में शहर में इस्कॉन मंदिर, टॉवर चौक, नानाखेड़ा क्षेत्र सहित कुछ प्रमुख स्थानों पर फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू की थी। इसके बाद अब विभाग पूरे शहर को फ्री वाईफाई करने की तैयारी में है। इसमें शुरू के 15 मिनट फ्री वाईफाई सुविधा देंगे। स्मार्ट पोल पर लाइट से लेकर कैमरे और भी कई तरह की हाइटेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।