- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
अंबोदिया स्थित गंभीर डेम में आज 1734 एमसीएफटी पानी
यशवंत सागर का एक गेट खुला, आवक जारी
उज्जैन। अंबोदिया स्थित गंभीर डेम में आज दोपहर 12 बजे तक 1734 एमसीएफटी पानी हो गया है। इंदौर के यशवंत सागर का एक गेट खोले जाने का असर भी गंभीर बांध पर दिखाई पड़ा है। यशवंत सागर के अन्य गेट खोले जाने पर गंभीर बांध पूरी क्षमता से भर जायेगा और उसके बाद गंभीर बांध के गेट भी खोलना पड़ सकते हैं।
मंगलवार की रात 8 बजे तक गंभीर बांध में 1252.50 एमसीएफटी पानी था। जबकि मंगलवार की सुबह 8 बजे गंभीर बांध में 1072 पानी था। गौतमपुरा, देपालपुर, बडऩगर, उज्जैन तहसील में हुई बारिश का असर गंभीर बांध में हुआ और देखते ही देखते इसका आंकड़ा 1300 एमसीएफटी तक पहुंच गया। आज सुबह 10 बजे गंभीर बांध में 1660 एमसीएफटी पानी था और उसके बाद 12 बजे 1734 एमसीएफटी पानी हो गया।
यशवंत सागर का एक गेट खोला
इंदौर में यशवंत सागर पूरी क्षमता से भर चुका है। इसके चलते रात 11.50 पर यशवंत सागर का एक गेट 3 फिट खोल दिया गया। यशवंत सागर का पानी गंभीर बांध में आता है। यदि अन्य गेट खोले गये तो दो तीन दिन में गंभीर बांध में तीन चार सौ एमसीएफटी पानी और बढ़ जायेगा।
पांच संभागों में होगी जोरदार बारिश
दो दिन तक मध्यप्रदेश के पांच संभागों में जोरदार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है। पांच संभागों में उज्जैन संभाग भी शामिल है। इसके अलावा उज्जैन संभाग के कुछ जिले भी सम्मिलित हैं।बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ मानसून गुजरात एवं राजस्थान के लिये मुड़ गया है, हालांकि अभी यह सिस्टम प्रदेश के अन्य संभागों सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में सक्रिय है जिसके चलते दो दिन तक जोरदार बारिश होने की संभावना है।
दो दिन से हो रही बारिश के चलते गंभीर बांध सहित सिलारखेड़ी, उण्डासा, साहेबखेड़ी, मंगरोला एवं अन्य तालाबों में पानी बढ़ गया है। गंभीर बांध में धीरे धीरे आवक होना शुरू हो गई है, जबकि पिछले एक माह से गंभीर बांध में जितना पानी संग्रह था वह प्रतिदिन 6 से 9 एमसीएफटी कम हो रहा था। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल दो दिन तक पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है।