अकादमी के आंगन में पहली बार एक ही मंच पर 51 नृत्यांगनाओं की नृत्य आराधना

उज्जैन | कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में पहली बार शुक्रवार शाम 51 नृत्यांगनाओं ने एक साथ एक ही मंच पर नृत्य आराधना की। संस्कार भारती महानगर उज्जैन की ओर से आयोजित नटराज पूजन, वरिष्ठ कला गुरु सम्मान आैर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व कार्यक्रम में 51 नृत्यांगनाओं ने मातृभूमि को समर्पित विशेष नृत्य प्रस्तुति दी। संयोजक रितेश पंवार ने बताया कार्यक्रम में आरंभ कत्थक नृत्य पाठशाला, प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था, सर्वोत्तम नृत्य अकादमी, नृत्य आराधना अकादमी आैर निनाद नृत्य अकादमी के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। पंकज पांचाल का सारंगी वादन भी हुआ। कार्यक्रम में रंगकर्मी सतीश दवे को कला गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया। अतिथि कलेक्टर संकेत भोंडवे एवं अकादमी के निदेशक आनंद सिन्हा थे।

Leave a Comment