- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
अग्रवाल पंचायत न्यास मतदान के पहले मारपीट
प्रत्याशी रामबाबू गोयल के साथ पवन एरन विकास अग्रवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज
उज्जैन। श्री अग्रवाल पंचायत न्यास में मतदान के पहले शनिवार को मारपीट का मामला सामने आया है, इसमें पुलिस ने न्यास पद के उम्मीद्वार रामबाबू गोयल सहित 3 लोगों को खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इधर रविवार को गोला मंडी स्थित धर्मशाला में 4 न्यासी पद के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई।
न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष भगवानदास एरन ने बताया कि 4 न्यासियों के चुनाव के लिये कुल 6 उम्मीदवार अरुण सिंहल, गोपाल अग्रवाल, निमेश अग्रवाल, रामबाबू गोयल, संजय अग्रवाल, शैलेन्द्र मित्तल मैदान में हैं। समाज के 1500 मतदाताओं द्वारा न्यासियों का चयन किया जा रहा है। सुबह10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चलेगी। जिसके बाद चुनाव अधिकारी मनीष गोयल, अमित अग्रवाल द्वारा मतगणना कर परिणाम घोषित किये जाएंगे।
विवाद के बाद युवक को पीटा
खाराकुआं पुलिस ने बताया कि राजकुमार अग्रवाल पिता गोपालदास निवासी अलखधाम कालोनी सांवेर रोड़ ने रामबाबू गोयल पिता मुरलीधर निवासी इंदिरानगर, विकास पिता विक्कू अग्रवाल निवासी बहादुरगंज और पवन एरन निवासी बुधवारिया के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वे चुनाव से संबंधित जानकारी के लिए धर्मशाला गए थे तब उनके साथी मोहित राव के साथ जमकर मारपीट की गई।