- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
अब भी एक मीटर खुला है गंभीर डेम का गेट
शिप्रा नदी की बाढ़ भी कल जैसी, पानी छोटे पुल से 4 फीट ऊपर
उज्जैन। एक समय था जब गंभीर डेम में पानी की कमी के कारण भीषण जलसंकट की संभावना जताई जा रही थी और अब स्थिति यह है कि लगातार पानी की आवक के कारण गंभीर डेम का एक गेट बंद नहीं हो रहा है।पीएचई अफसरों ने बताया कि रात में 9 बजे गंभीर डेम का एक गेट 25 सेंटीमीटर खुला था जिसे बढ़ाकर 75 सेंटीमीटर किया गया। रात 2 बजे 2 मीटर तक बढ़ाया गया और 4 बजे गेट को 3 मीटर तक खोलना पड़ा जो सुबह 6 बजे ढाई मीटर किया गया और सुबह 8.45 बजे कम कर 1 मीटर गेट अभी तक खुला है।
यशवंत सागर और गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से गंभीर में पानी की आवक बनी हुई है। यही कारण है कि डेम का लेवल मेंटेन करते हुए गेट खोलकर अतिरिक्त पानी को आगे बढ़ाया जा रहा है। इधर शिप्रा नदी की बाढ़ भी कल की तरह यथावत बनी हुई है। सुबह छोटे पुल से 4 फीट ऊपर पानी बह रहा था। खास बात यह कि वर्तमान में श्राद्ध पक्ष चलने के कारण रामघाट पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग तर्पण, पूजन करने पहुंच रहे हैं जिन्हें पंडितों द्वारा ऊंचे स्थानों पर बैठाकर पूजन कार्य कराया जा रहा है।