- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
अब भी एक मीटर खुला है गंभीर डेम का गेट
शिप्रा नदी की बाढ़ भी कल जैसी, पानी छोटे पुल से 4 फीट ऊपर
उज्जैन। एक समय था जब गंभीर डेम में पानी की कमी के कारण भीषण जलसंकट की संभावना जताई जा रही थी और अब स्थिति यह है कि लगातार पानी की आवक के कारण गंभीर डेम का एक गेट बंद नहीं हो रहा है।पीएचई अफसरों ने बताया कि रात में 9 बजे गंभीर डेम का एक गेट 25 सेंटीमीटर खुला था जिसे बढ़ाकर 75 सेंटीमीटर किया गया। रात 2 बजे 2 मीटर तक बढ़ाया गया और 4 बजे गेट को 3 मीटर तक खोलना पड़ा जो सुबह 6 बजे ढाई मीटर किया गया और सुबह 8.45 बजे कम कर 1 मीटर गेट अभी तक खुला है।
यशवंत सागर और गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से गंभीर में पानी की आवक बनी हुई है। यही कारण है कि डेम का लेवल मेंटेन करते हुए गेट खोलकर अतिरिक्त पानी को आगे बढ़ाया जा रहा है। इधर शिप्रा नदी की बाढ़ भी कल की तरह यथावत बनी हुई है। सुबह छोटे पुल से 4 फीट ऊपर पानी बह रहा था। खास बात यह कि वर्तमान में श्राद्ध पक्ष चलने के कारण रामघाट पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग तर्पण, पूजन करने पहुंच रहे हैं जिन्हें पंडितों द्वारा ऊंचे स्थानों पर बैठाकर पूजन कार्य कराया जा रहा है।