अब महाकाल के अमीर भक्तों के लिए नई सुविधा:सवा लाख से ज्यादा का दान दो; 1 साल VIP गेट से प्रवेश की सुविधा

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर में सवा लाख रुपए से ज्यादा का दान देने वाले श्रद्धालुओं को एक साल तक वीआईपी गेट से दर्शन की सुविधा दी जाएगी। दानदाता और उनके परिवार के दो सदस्यों के नाम मंदिर समिति कार्ड जारी करेगी। जिसे गेट पर दिखा कर वे दर्शन के लिए जा सकेंगे।

महाकालेश्वर मंदिर में दानदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह सुविधा दी जा रही है। वीआईपी गेट पर दानदाताओं की सूची रहेगी। दानदाता अपना कार्ड दिखा कर दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ के अनुसार दानदाता नकद 1.25 लाख व इससे ज्यादा की राशि या इससे ज्यादा राशि की सामग्री, भगवान के अलंकरण आदि दान देते हैं उन्हें मंदिर समिति की ओर से दानदाता कार्ड जारी करते हैं।

यह कार्ड एक साल तक मान्य रहेगा। इस कार्ड से दानदाता वीआईपी प्रोटोकॉल गेट से प्रवेश कर मंदिर की दर्शन व्यवस्था के तहत दर्शन कर सकते हैं। कार्ड पर दानदाता और उनके परिवार के दो सदस्यों को प्रवेश दिया जाएगा। धाकड़ के अनुसार मंदिर के विकास में दानदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस व्यवस्था को नए सिरे से लागू किया गया है। पूर्व में भी दानदाताओं को इस तरह की सुविधा दी जा रही है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे
बैठक में तय हुआ कि इस साल भी उमा सांझी महोत्सव में सांस्कृतिक आयोजन नहीं होंगे। प्रतीकात्मक रूप से उत्सव मनेगा। उमा माता की रंगोली बनाने, झांकी निर्माण, कुंड में नौका विहार आदि के लिए समितियां गठित की। 6 को रात्रि जागरण व 7 अक्टूबर को उमा माता की सवारी एवं संझा विसर्जन की व्यवस्था के संबंध में चर्चा हुई। पुजारी-पुरोहितों ने उमा-सांझी, दशहरा सवारी व कार्तिक की सवारी तथा मंदिर की व्यवस्थाओं के लेकर सुझाव दिए गए।

सुबह-शाम दो घंटे नियमित दर्शनार्थियों को प्रवेश
नियमिति दर्शनार्थियों को दिन में एक बार दर्शन की सुविधा दी जाएगी। नियमित दर्शनार्थी सुबह 6 से 8 व शाम को 6 से 8 बजे के बीच किसी एक समय मंदिर में वीआईपी गेट नंबर 4 से प्रवेश कर सकेंगे। उनके साथ किसी अन्य व्यक्ति को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। दर्शनार्थी के प्रतिदिन नहीं आने पर उनकी पात्रता स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। वे सामान्य दर्शनार्थी की तरह दर्शन कर सकेंगे। नियमित दर्शनार्थियों को गर्भगृह, गर्भगृह गलियारा, नंदी मंडपम आदि से दर्शन की पात्रता नहीं होगी।

महाकाल मंदिर में 2 से 6 अक्टूबर तक उमा-सांझी महोत्सव
परंपरा अनुसार महाकाल मंदिर में उमा सांझी महोत्सव मनाया जाएगा। सांझी महोत्सव 2 से 6 अक्टूबर तक मनेगा। 7 अक्टूबर को श्री उमा माता की सवारी निकाली जाएगी। महोत्सव को लेकर गुरुवार को प्रवचनधाम में प्रशासक गणेश धाकड की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पुजारी आशीष शर्मा, महेश पुजारी, पं. राधेश्याम शास्त्री, पं. सत्यनारायण जोशी सहित अन्य पुजारी-पुरोहित, सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंगी, मूलचंद जूनवाल आदि मौजूद थे।

बड़वानी के भक्त ने 1 लाख रु.दान किए
बड़वानी जिले के ग्राम जेतिया निवासी अमित गजानंद मालवीय ने 1 लाख रुपए की राशि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को दान दी। प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने दानदाता का स्मृति चिह्न, शाॅल व प्रसाद भेंट कर विधिवत रसीद दी।

Leave a Comment