अब महाकाल में परिचय-पत्र व गणवेश नहीं तो कटेगा वेतन

उज्जैन | महाकालेश्वर मंदिर में सेवा देने वाले सेवक रोज अनिवार्य रूप से तय गणवेश पहन कर आएं। साथ ही मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दिया गया परिचय-पत्र भी लगाएं। सेवा के दौरान बगैर गणवेश व परिचय-पत्र में दिखने पर15 दिन का वेतन काटा जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर एवं महाकाल मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष संकेत भोंडवे ने दिए हैं। उन्होंने प्रशासक अवधेश शर्मा को निर्देशित किया कि चार दिन में निर्धारित गणवेश तय कर सेवकों को गणवेश उपलब्ध करवाएं। तब तक सेवक पुरानी गणवेश पहनकर आएंं।

Leave a Comment