- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
अब सायबर सेल के पीएसटीएन सिस्टम का सहारा
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से गायब शिशु के मामले में हाथ खाली, सुराग के नए प्रयास
उज्जैन।आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से गायब शिशु का कोई पता नहीं चला है। पुलिस के हाथ कोई सुराग भी नहीं लगा है। अब पुलिस बच्चा चोरी करने वाले तक पहुंचने के लिए सायबर सेल, पीएसटीएन सिस्टम की मदद लेने जा रही है। इधर अस्पताल प्रबंधन की एक और लापरवही उजागर हुई। अस्पताल से बच्चे और उसकी मां की मेडिकल फाइल गायब हो गई है। प्रबंधन ने घटना वाले दिन यह फाइल मांगने पर भी पुलिस को नहीं दी थी।
आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रविवार तड़के करीब चार बजे गायब बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चला है। अस्पताल परिसर के सभी सीसीटीवी बंद होने से पुलिस को पड़ताल में दिक्कत तो हो रही है।
अब बच्चे को ले जाने वाले आरोपी का सुराग तलाशने के लिए पुलिस सायबर सेल, पीएसटीएन सिस्टम की मदद ले रही हैं। बच्चा गायब होने के मामले में पुलिस ने प्रसूता के माता-पिता को शंका के आधार पर थाने पर पूछताछ के लिए बैठाया था। इसके अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पीएसटीएन क्या होता है और कैसे काम करता है?: पीएसटीएन जिसे की हम पब्लिक स्विट्च्ड टेलीफोन नेटवर्क कहते हंै। यह एनालॉग टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला सिस्टम है। यह सिस्टम टेलीफोन की सभी लाइन को स्विच करने के लिए काम में लिया जाता है।
इस सिस्टम के साथ बहुत सारे टेलीफोन को एक साथ एक सॉफ्टवेयर पर लेकर उनकी सक्रियता के आधार पर सर्च किया जा सकता है। वर्तमान समय में इस टेक्नोलॉजी का उपयोग मोबाइल टॉवर के जरिए टॉवर सर्कलुर एरिए में एक्टिव चालू मोबाइल की लोकेशन पता करने में किया जाता है। पीएसटीएन सेवा का उपयोग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ही करती है।
इसकी जानकारी सरकारी एजेंसियों के अतिरिक्त अन्य किसी को सार्वजनिक नहीं की जाती है। बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज की प्रसूति वार्ड में भर्ती नाबालिग के चिकित्सकीय कागजात की फोटोकापी अस्पताल प्रशासन रविवार को देने को तैयार नहीं था।
इस पर टीआई ने डॉक्टर को थाने बैठाने की बात कहीं थी। इसके बाद उन्हें नाबालिग व नवजात शिशु के संबंध में कागजात उपलब्ध करवाए गए थे। चिमनगंज टीआई का कहना है कि फाइल की फोटोकापी उनके पास है।
शिशु के बाद उसकी मेडिकल फाइल भी गायब
शिशु गायब होने के बाद सोमवार को उससे जुड़ी मेडिकल फाइल भी गायब हो गई। मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने चिमनगंज पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने अपने एक कर्मचारी के माध्यम से प्रसूता व उसके बालक से जुड़ी फाइल गायब होने की शिकायत थाने में की है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की मामले में भारी लापरवाही सामने आ रही है। कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी दो साल से बंद हैं। परिसर में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं है।