- कोहरे में भी नहीं थमी भक्ति! भक्ति और उत्साह से हुआ मध्यप्रदेश में नए साल का स्वागत...
- भस्म आरती: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष का उत्सव, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म!
- साल के आखिरी दिन महिदपुर में पसरा मातम: उज्जैन के पास महिदपुर रोड पर पिकअप पलटी, तीन की मौत; कई घायल
- भस्म आरती: तड़के चार बजे जय श्री महाकाल की गूंज से गूंजा उज्जैन, रजत त्रिशूल डमरू और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- नाथ ने पूजे भोलेनाथ! केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान के किए दर्शन
असाइनमेंट के अंकों की पड़ताल किए बिना कर दी 100 प्रतिशत मार्किंग, जांच शुरू
विक्रम विश्वविद्यालय में बीकॉम के दो बड़े रिजल्ट में असाइनमेंट के अंकों की पड़ताल किए बगैर ही 500 से ज्यादा विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत मार्किंग करते हुए उन्हें शत-प्रतिशत अंक दे दिए। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
बीकॉम प्रथम वर्ष के अलावा बीकॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष सहित तीन परिणाम घोषित किए हैं। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन के लिए असाइनमेंट के अंकों को आधार बनाकर 100 प्रतिशत अंक दिए। जैसे किसी विद्यार्थी को असाइनमेंट में 10 में से 10 अंक हैं तो उसे संबंधित विषय में 100 में से 100 अंक दे दिए गए। कुछ कॉलेजों ने अपने विद्यार्थियों को सभी असाइनमेंट में शत-प्रतिशत अंक दे दिए। विश्वविद्यालय स्तर पर पड़ताल किए बगैर ही सभी चार विषयों में 100-100 अंक देकर रिजल्ट जारी कर दिया।
इन विद्यार्थियों की संख्या 500 से अधिक है। भास्कर ने 20 सितंबर के अंक में इस लापरवाही को उजागर किया। मामले की जानकारी राजभवन तक भी पहुंची। रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडे ने इस पर संज्ञान लेते हुए इसकी पड़ताल करने के निर्देश दिए। रविवार को ही गोपनीय विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी विश्वविद्यालय पहुंचे और इसकी तफ्तीश में जुट गए। कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कॉलेजों से संबंधित विद्यार्थियों का विस्तृत विवरण तलब किया है।