- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
आंगन में खेल रही 3 साल की बालिका को उठाकर भागने लगा, गिरफ्तार
नीलगंगा रेलवे कॉलोनी में घर के आंगन में खेल रही तीन साल की बच्ची को बुधवार शाम युवक उठाकर भागने लगा। समीप में खेल रही बड़ी लड़कियों ने उसे देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग आए व बच्ची को छुड़ाकर युवक को पीटा और उसे पुलिस के हवाले किया। थाने पर पूछताछ में आरोपी ने कहा कि मजदूरी करता हूं, प|ी ने फोन पर कहा था आते समय कोई बच्ची दिख जाए तो उठा लाना।
नीलगंगा रेलवे कॉलोनी निवासी नीलम सिसौदिया की बेटी शाम को आंगन में खेल रही थी इसी दौरान बाउण्ड्रीवाल कूदकर युवक पहुंचा और बच्ची को उठाकर ले जाने लगा। समीप में अन्य बच्चियां खेल रही थी जिनके शोर मचाने पर युवक बच्ची को वहीं छोड़कर समीप के घर में छिप गया। लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस के आने तक पीटकर सबक भी सिखाया।
दूसरी बच्चियों के शोर मचाने पर पकड़ाया
नीलगंगा टीआई संजय मंडलोई ने बताया घटना के समय अन्य लड़कियां खेल रही थी। उन्हीं के शोर मचाने पर आरोपी को पकड़ा। उसने नाम गुलबदन कड़िया निवासी सुंदरगढ़ उड़ीसा बताया है। जेब से रेल टिकट व आधार कार्ड भी मिला जिसमें उसका नाम व पता सही पाया गया। आरोपी ने बताया यहां मजदूरी करने दो दिन पहले ही आया था। उसका एक बेटा भी है। प|ी बोली थी रक्षाबंधन पर बच्चे को राखी बांधने के लिए बहन चाहिए। आते समय किसी बच्ची को ले आना। प|ी के कहने पर अपहरण करने पहुंचा था।
बच्ची की मां बोलीं- दो दिन पहले भी आया था
बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि संभवत उक्त युवक ही दो दिन पहले भी आया था और घर के अंदर घुस रहा था। उसे देखकर मैं चिल्लाई तो वह बाउंड्रीवाॅल कूदकर भाग गया था। बुधवार को बच्ची का अपहरण कर ले जाने के लिए फिर से वह आया। अन्य बच्चियां उसके साथ खेल रही थी इस कारण बच्ची को वह ले जा नहीं सका। समय पर शोर मचाने के कारण उसे भागने का मौका भी नहीं मिला और घर में छिपने के कारण लोगों ने उसे घेर लिया। पुलिस के आने तक उसे पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया।