आचार संहिता का असर : नेताओं के होर्डिंग्स हटाए, बदमाशों की धरपकड़

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता भी प्रभावशील हो चुकी है। आचार संहिता का पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है। इसी के चलते शहर भर में लगे नेताओं के होर्डिंग्स हटा दिये गये हैं साथ ही गुण्डे बदमाशों की धरपकड़ पुलिस द्वारा की जा रही है।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों ने आचार संहिता लगते ही अपना काम शुरू कर दिया जिसमें सबसे पहले शहर के चौराहों, सेंट्रल लाइटिंग, विद्युत पोल आदि जगहों पर लगे नेताओं के होर्डिंग्स हटाने का काम नगर निगम की गैंग द्वारा किया गया जो सुबह तक जारी रहा।

आचार संहिता लगने के बाद अब किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा बिना अनुमति के होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर आदि नहीं लगाये जायेंगे। इधर एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के आदतन अपराधी, जिलाबदर, रासुका व अन्य अपराधों से जुड़े बदमाशों की लिस्ट तैयार की। फरार और वारंटियों को पकडऩे की कार्रवाई के साथ ही पुलिस द्वारा अब तक 12 बदमाशों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Comment