आज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट हो सकते हैं पीटीएस में भर्ती कोरोना मरीज

पार्षद की मौत के बाद शहर भाजपा में रोष, महापौर बोलीं- एडीएम एक घंटे में भी नहीं कर पाए ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतजाम

उज्जैन।यदि भोपाल में बैठे अधिकारियों ने स्वीकृति दी तो आज दोपहर बाद तक पीटीएस(पुलिस प्रशिक्षण शाला, मक्सी रोड़) में रखे गए कोरोना पॉजीटिव मरीजों को एक बार फिर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया जाएगा। भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की मौत के बाद भाजपा में शोक की लहर है। वहीं जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर प्रश्न चिह्न खड़े किए जा रहे हैं। सांसद अनिल फिरोजिया ने मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा करके आरोप लगाया है कि मशीनरी पूरी तरह से फेल हो गई है। बदलाव के बाद ही उज्जैन में सुधार संभव है।

 

पार्षद ने फोन पर कहा था- सांस लेने में तकलिफ है, ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाएं- महापौर

 

भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने शनिवार को महापौर मीना जोनवाल को मोबाइल फोन किया था। उन्होने कहा था कि मुझे सांसद लेने में तकलीफ हो रही है, आप जल्द से जल्द एम्बुलेंस ओर ऑक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाएं। यहां पर सिलेंडर तक नहीं है। महापौर के अनुसार उन्होने तुरंत एडीएम आरपी तिवारी को मोबाइल किया। वे एक घंटे तक ऑक्सीजन सिलेंडर ही नहीं पहुंचा पाए। इधर नगराध्यक्ष विवेक जोशी के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गिरि बैठे थे। उन तक बात पहुंची तो उन्होने तुरंत एक सिलेंडर के साथ एम्बुलेंस पहुंचवाई। तब तक करीब एक घंटे से अधिक हो गया था। गिरि के अनुसार वहां ऑक्सीजन सिलेंडर होता तो मुजफ्फर हुसैन की जान बच जाती। पीटीएस से उन्हे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया। वहां पहुंचने के बाद आगे का उपचार शुरू हुआ।

 

आखिर कैसे अस्वस्थ हुआ मुजफ्फर, प्रशासन ने कहा था-सभी स्वस्थ है : पारस जैन

 

विधायक पारस जैन ने कहा कि जब पीटीएस में स्वास्थ्य इंतजाम नहीं थे तो फिर कोरोना के मरीज वहां क्यों रखे गए? यदि रखे जाना थे और मरीजों का भरोसा आरडी गार्डी से टूट रहा था, तब पीटीएस में स्वास्थ्य सेवा के तहत एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर क्यों नहीं रखा गया? प्रशासन का कहना है कि जो लोग स्वस्थ हो रहे हैं,उन्हे भेजा गया। फिर मुजफ्फर हुसैन कैसे अस्वस्थ हो गए? इन सब बातों पर विचार करने के बाद उनका मत है कि कलेक्टर पीटीएस से मरीजों को पुन: आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज भेजे,ताकि वहां आकस्मिक स्थिति में उपचार मिल सके।

 

अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगता कार्यकर्ता ने- भाजपा शहर अध्यक्ष


भाजपा नगराध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा पार्टी की सरकार प्रदेश में है और अधिकारियों के अपने नजरिये से मामले को हैंडल करने के चलते सरकार की छबि खराब हो रही है। मुजफ्फर हुसैन जैसा कार्यकर्ता पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है। यह भी तब, जब सरकार हमारी है और हम उनके लिए कुछ नहीं कर पाए। अधिकारियों की लापरवाही है कि कोरोना के इतने सारे मरीजों को वहां रखा और एम्बुलेंस एवं ऑक्सीजन सिलेंडर तक नहीं था वहां।

 

प्रशासन तय करे कि आखिर कहां हुई चूक- सांसद


इस संबंध में सांसद डॉ.अनिल फिरोजिया ने कहा कि हमारे एक निष्ठावान और सेवाभावी पार्षद को हमने खो दिया। प्रशासन को सोचना चाहिए ओर तय करना चाहिए कि आखिर कहां चूक हुई। इसके लिए जांच होनी चाहिए।

स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है- शर्मा
आरडी गार्डी की स्वास्थ्य व्यवस्था बिलकुल लचर है। प्रशासन का भी इस और ध्यान नहीं है। मुख्यमंत्री जी से निवेदन है की वे इस और ध्यान दें।
प्रकाश शर्मा, एमआईसी के पूर्व सदस्य भाजपा

 

आरडी गार्डी को तुरंत बंद करें

आरडी गार्डी को तुरंत बंद करें और वहां बनाया कोरोना सेंटर किसी अन्य सुविधाजनक अस्पताल में स्थानांतरित करें और मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कॉलेज संचालकों पर कार्यवाही करें।
रेखा ओरा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष

करवट बदलता है कोरोना संक्रमण


डॉ.एच पी सोनानिया के अनुसार कोरोना के मरीजों को कब क्या रिएक्शन शरीर के भीतर होगी, कहा नहीं जा सकता। देश-विदेश में कोरोना पीडि़तों के अनेक प्रकार के लक्षण आ रहे हैं,जो चौंकाने वाले होते हैं। यह अचानक शरीर के अंदर किडनी को प्रभावित करता है, लकवा ला देता है, हृदयघात हो जाता है, ब्रेन हेमरेज हो जाता है आदि। ऐसे में मरीज ठीक दिखे तब भी दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट आने तक तो उसे नजरों के सामने रखना ठीक है। मरीजों को पीटीएस में भेजने का निर्णय बड़े अधिकारियों का था, अत: इस बात पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता।

 

पार्षद की मौत के बाद रात्रि में पीटीएस पहुंचे चिकित्सक

मुजफ्फर हुसैन की मौत के बाद पीटीएस में रात्रि में ही चिकित्सक पहुंचे और आनांउस करके सभी को कहा कि जो भी बीपी, शुगर के मरीज हैं, वे आ जाएं। ऐसे मरीजों को दवाई वितरित की गई। इसी प्रकार सभी का पहली बार तापमान लिया गया। वहां के मरीजों में भय फैल गया है कि कहीं अचानक तबियत खराब हो गई तो क्या करेंगे? मरीजों का कहना है की श्रीगंगा के स्वादिस्ट भोजन से जरूरी है स्वास्थ्य सुविधाएं।

Leave a Comment