- गणतंत्र दिवस 2025: मध्य प्रदेश के पुलिस और सुरक्षा सेवाओं को मिला मान, 4 IPS अफसरों को प्रेसिडेंट मेडल और 17 अधिकारियों को मिला मेरिटोरियस सर्विस अवॉर्ड ...
- कब तक होगी सुरक्षा की अनदेखी? उज्जैन में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, पिता और बेटी की मौत!
- Republic Day 2025: उज्जैन में मंत्री गौतम टेटवाल फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, अंतिम चरण में है भव्य समारोह की तैयारियां।
- षटतिला एकादशी 2025 आज: भगवान विष्णु की कृपा और तिल के महत्व से जीवन में सुख-समृद्धि पाएं
- भस्म आरती: पीले वस्त्र धारण कर श्रीनाथ जी स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, महाकाल के जयघोष से गूंजा मंदिर!
आज से प्लाज्मा थैरेपी से इलाज शुरू; 17 दिन पहले कोरोना को हराने वालीं नर्स दीपा होंगी पहली ब्लड डोनर
उज्जैन. आगररोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुक्रवार को देश का 61 वां केंद्र बन जाएगा जहां कोरोना का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से होगा। इसके लिए मेट्रन दीपा मोहन (37) पहली ब्लड डोनर बनेंगी। उनके ब्लड डोनेट करने के बाद दोपहर 12 बजे सेपरेटर मशीन से प्लाज्मा लेने की शुरुआत होगी।
अस्पताल में मशीन लगने के बाद गुरुवार शाम सिंहस्थ मेला कार्यालय में संभागायुक्त आनंद शर्मा ने प्रशासन, पुलिस और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की जानकारी ली। तय हुआ शुक्रवार दोपहर 12 बजे इस थैरेपी से इलाज की शुरुआत की जाए। शर्मा के अनुसार यह अस्पताल देश का 61 वां केंद्र होगा जहां कोरोना का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज हो सकेगा। शहर में इलाज की यह तकनीक भी शुरू हो रही है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया अस्पताल में इस थैरेपी से इलाज के लिए सभी तैयारी हो चुकी है। अस्पताल प्रभारी अपर कलेक्टर एसएस रावत के अनुसार इसके लिए कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक हुए 18 से 60 साल के नागरिकों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जो लोग कोरोना को हरा कर घर पहुंच गए हैं वे 15 दिन बाद इसके लिए ब्लड डोनेट कर सकते हैं। डोनेट किए ब्लड से मशीन द्वारा प्लाज्मा अलग किया जाएगा। यह प्लाज्मा विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में कोरोना पीड़ित मरीज को देंगे। यह थैरेपी उस मरीज को दी जाएगी जो केवल गंभीर और ऑक्सीजन पर हैं। शर्मा के अनुसार डोनर तैयार करने के लिए टीम का गठन भी किया जाएगा।