आठ रुपए में एक लीटर आरओ वाॅटर, 25 रु. में पांच लीटर का जार

उज्जैन । बाजार में घूमते हुए पीने के पानी के लिए अब नागरिकों, यात्रियों को ब्रांडेड पानी की बोतल 25 रु. में खरीदने की जरूरत नहीं रहेगी। उन्हें एक लीटर पानी की बोतल आठ रु. में वाॅटर एटीएम पर मिल जाएगी। यदि उनके पास बोतल है तो उन्हें केवल पांच रु. ही चुकाने होंगे। पांच लीटर पानी उन्हें 20 रु. में मिलेगा। जार सहित 25 रु. देना होंगे।
स्मार्ट सिटी मिशन में शहर में नई सुविधाएं देने की शुरुआत वाॅटर एटीएम से होने जा रही है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने वाॅटर एटीएम लगाने के लिए निजी ठेकेदार को वर्क आॅर्डर जारी कर दिया है। अगले सोमवार को नानाखेड़ा बस स्टैंड से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद देवासगेट बस स्टैंड, महाकालेश्वर मंदिर के प्रवेश और निकासी मार्ग पर तथा टॉवर चौराहे पर वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इसी क्रम में शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर कम से कम 20 वाॅटर एटीएम लगेंगे। शहर में वाॅटर एटीएम पहली बार लगाए जा रहे हैं। इसके पहले रेलवे स्टेशन पर वाॅटर एटीएम लगाए थे लेकिन वे बंद हैं। शहर में प्रमुख स्थानों पर यह सुविधा शुरू हो जाने से नागरिक और यात्री जहां ब्रांडेड कंपनियों की महंगी पानी की बोतल खरीदने से बचेंगे, वहीं उन्हें जरूरत के अनुसार पानी लेने की सुविधा भी मिलेगी। उन्हें शुद्ध और ठंडे पानी के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा।

शहरी नागरिकों और यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी
शहर में नागरिकों और बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए यह नई सुविधा स्मार्ट सिटी योजना में जल्द शुरू की जाएगी। अवधेश शर्मा, सीईओ, स्मार्ट सिटी कंपनी

निगम देगा जगह और पानी
ठेकेदार को नगर निगम स्थान और पानी उपलब्ध कराएगा।
मशीन को पीएचई की पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा।
ठेकेदार आरओ व पानी ठंडा करने की मशीन लगाएगा।

स्मार्ट सिटी कंपनी को लाभ
जमीन और पानी के बदले ठेकेदार स्मार्ट सिटी कंपनी को प्रति मशीन 3000 रु. महीना भुगतान भी करेगा। कंपनी इस कमाई का उपयोग शहर में अन्य आधुनिक सुविधाएं जुटाने में कर सकती है।

Leave a Comment