- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
आवासीय प्लाॅट पर अस्पताल बिल्डिंग, नोटिस चिपकाया
यूडीए ने संतनगर योजना में दो प्लाॅट पर बनाए जेके अस्पताल बिल्डिंग के निर्माण को लेकर अंतिम नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है आपने लीज डीड शर्त का उल्लंघन किया है। पूर्व में जारी नोटिस के आपने जो जवाब दिए थे, उससे प्राधिकरण संतुष्ट नहीं है। ऐसे में आपका आवंटन निरस्त किया जा सकता है। यूडीए की टीम ने गुरुवार को अस्पताल बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा कर दिया है। यूडीए ने अस्पताल संचालक को जवाब के लिए एक माह का समय दिया है।
यूडीए ने संतनगर योजना में प्लॉट नंबर 4 को 3 मार्च 1979 को केसी उपाध्याय को आवंटित किया था, जो आवासीय प्रयोजन के लिए था। उसके बाद प्राधिकरण ने उक्त प्लाॅट के नामांतरण की स्वीकृति नीना दादवानी 30 जुलाई 1983 को दी थी एवं दादवानी द्वारा यह प्लाॅट 10 जनवरी 2006 को जया मिश्र व कात्यायन मिश्र को अंतरित किया था। यूडीए ने प्लॉट नंबर 5 शुभारानी जैन को 22 अप्रैल 1978 को आवंटित किया था। यह प्लाॅट भी आवासीय उपयोग का था। जैन ने पवन कुमार गोधा को 7 नवंबर 2009 को मुख्त्यारआम द्वारा 10 दिसंबर 2009 को जया मिश्र व कात्यायन मिश्र को अंतरित किया।