- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
- भस्म आरती: वैष्णव तिलक, चन्दन का चंद्र, आभूषण अर्पित कर बाबा महाकाल का किया गया गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से श्री महाकालेश्वर मंदिर को भेंट की गई दो ई-कार्ट, प्रशासक गणेश धाकड़ ने PNB के अधिकारियों का किया धन्यवाद
इंजीनिरिंग का छात्र नकल करते पकड़ाया, कॉपी फाड़ी:कुलसचिव ने संस्थान निदेशक से तलब की जानकारी
विक्रम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करते पकड़ा तो हंगामा हो गया। वीक्षक ने छात्र की कॉपी बदली तो छात्र ने कॉपी ही फाड़ दी। मामला करीब 1 सप्ताह पुराना बताया गया है। कुलसचिव ने इस मामले में संस्थान के निदेशक से जानकारी मांगी है। इसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
विक्रम विश्वविद्यालय में इन दिनों परीक्षाओं का दौर चल रहा है। विश्वविद्यालय के ही इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में भी एमटेक फर्स्ट सेमेस्टर रेगुलर और एटीकेटी व सेकंड सेमेस्टर एटीकेटी के साथ ही बीटेक थर्ड सेमेस्टर रेगुलर और फोर्थ सेमेस्टर एटीकेटी की परीक्षाएं सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक संचालित हो रही है। करीब 1 सप्ताह पहले परीक्षा के दौरान इंजीनियरिंग के एक परीक्षार्थी को वीक्षक ने नकल करते हुए पकड़ लिया था। जिसको लेकर विभाग में पहले तो हंगामा हुआ। बाद में छात्र को जब नकल प्रकरण बनाकर दूसरी उत्तर पुस्तिका दी गई तो उसने उत्तर पुस्तिका फाड़ दी। हालांकि बताया जा रहा है कि हंगामा होने के बाद भी मामले को रफा-दफा करने के प्रयास किए गए।
कुलसचिव ने कहा, पूरी जानकारी मांगी है
कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक को जानकारी मिली तो उन्होंने संस्थान निदेशक को पत्र देकर घटना की पूरी जानकारी मांगी है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले में कुछ फाईल भी चली है। आश्चर्य की बात है यह कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई एक सप्ताह के बाद भी कार्रवाई नही होने के पीछे मामले को दबाने की बात सामने आ रही है। जबकि इस तरह की घटना के बाद तुरंत ही एफआईआर दर्ज की जाना थी।