- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
इंदौर-पटना के होंगे 3 फेरे ,शिप्रा एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी
उज्जैन। रेलवे सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार पिछड़ रहे उज्जैन जैसे धार्मिक नगर के लिये यह अच्छी खबर है कि इंदौर-पटना एक्सप्रेस के सप्ताह में 2 के स्थान पर अब 3 फेरे होंगे, वहीं इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर अब प्रतिदिन चलेगी।
रेल सुविधाओं के संबंध में पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य महेन्द्र गादिया ने कहा उज्जैन जैसे धार्मिक महत्व वाले स्थल के लिये इंदौर वाया देवास पुरी एक्सप्रेस को उज्जैन से चलाने के प्रस्ताव पर भी रेल मंत्री ने सकारात्मक संकेत दिये हैं। देवास से उज्जैन की रेलवे दूरी 35 किलोमीटर है, लेकिन इसके विस्तार से न सिर्फ यात्रियों में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि रतलाम, दाहोद, कोटा आदि क्षेत्रों से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को भी उज्जैन से जगन्नाथपुरी ट्रेन का साप्ताहिक विकल्प मिल जायेगा।
इसके अलावा शिप्रा एक्सप्रेस रोज चलेगी तो जिला मुख्यालय आने वालों तथा सफर करने वालों और ज्यादा सुविधा मिल पायेगी। इसके साथ ही इंदौर-पुणे गाड़ी का स्टापेज खाचरौद में भी स्वीकृत कर दिया गया है। अब गाड़ी खाचरौद भी रुकेगी जिससे जिले के खाचरौद तहसील रहवासियों को और आसपास क्षेत्रों से आने वालों को सुविधा का लाभ मिलेगा।