- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
इंदौर से महाकाल मंदिर पहुंचने में होगी आसानी:त्रिवेणी से चारधाम रोड 24 मीटर चौड़ा होगा
उज्जैन में इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी से चारधाम तक के मार्ग को 12 मीटर के स्थान पर 24 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। इससे इंदौर की ओर से महाकाल आने वालों के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। इसी तरह कालभैरव मंदिर के पार्किंग का विस्तारीकरण भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। उक्त दोनों स्थानों के विस्तारीकरण के लिए आवश्यक जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इसके बाद जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि त्रिवेणी से चारधाम मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है। इंदौर की ओर से श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक होती है। साथ ही पार्किंग की समस्या भी आती है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही में तकलीफ न हो इसलिए इस रास्ते को चौड़ा किया जा रहा है। इस रास्ते काे चौड़ा करने के लिए 0.313 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है।
अधिग्रहण वाले रास्ते पर 11 मकान बने हुए हैं। इस जमीन के लिए 98.45 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। यह राशि जल्द ही सभी संबंधितों के खाते में डाल दी जाएगी। इसी तरह कालभैरव मंदिर की पार्किंग के लिए आवश्यक 0.909 हेक्टेयर जमीन के भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इस जमीन पर दो पक्के मकान व एक ढाबा है। इस जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि 91.56 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।