- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
उज्जैन:ओह माय गॉड…महाकाल मंदिर में लगे ठेले…
श्रद्धालु करने लगे पेड़ों की पूजा, सेट्स देखकर दर्शनार्थी अचंभित…
उज्जैन।महाकाल मंदिर परिसर में आने वाले तमाम दर्शनार्थियों के मुख से भगवान की जय जय कार के साथ यह भी निकल रहा है कि ओह माय गॉड यह क्या मंदिर के अंदर अब ठेले भी खड़े होगे। वहीं परिसर के अंदर पेड़ों पर सप्तरंगी धागा (मौली) बांधने में जुट गए है।
ओह माय गॉड-2 फिल्म की शूटिंग के लिए महाकाल मंदिर में फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा मंदिर के बाहर का दृश्य निर्मित करने के लिए अलग-अलग सेट्स तैयार किए गए है। इसमें बाजार का दृश्य दिखाने के उद्देश्य से आमदिनों में सड़कों पर खड़े रहने वाले ठेले और लारियों को मंदिर परिसर में खड़ा कर दिया गया है।
ऐसे श्रद्धालु जिन्हें पता नहीं है कि यह फिल्म की शूटिंग के लिए किया जा रहा हैं वे ठेलों को देखकर आश्चर्य में पड़ रहे हैं। बता दे कि जिला प्रशासन ने ओह माय गॉड की शुटिंग के लिए 11 लोकेशन की अनुमति दी है। इसमें महाकाल मंदिर का परिसर भी शामिल है। इसके लिए प्रोडक्शन हाउस को शर्तों का पालन करना होगा।
शूटिंग के लिए मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल बनाने के लिए अलग तरह से साज सज्जा की गई है। इसमें परिसर के प्राकृतिक पेड़ों को मौली के साथ सजाया है तो पेड़ों पर पूजन के नारियल दिखाने के लिए लाल कपड़े में मिट्टी से बने नारियलों को लटका दिया गया है। फिल्म शूटिंग के लिए की गई इस सजावट से अनजान बाहर से आए श्रद्धालु मंदिर में पेड़ों के पूजन की परंपरा मानकर अपनी ओर से पूजा करने जुट जाते है। इसके लिए वे पेड़ की परिक्रमा करने के साथ-साथ उस पर मनोकामना का धागा (मौली) भी बांध रहे हैं।