- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
उज्जैन:चोरी की एक्टिवा पर सवार होकर मंगलसूत्र झपटने वाले बदमाश पकड़ाये
एक नाबालिग भी हिरासत में
उज्जैन। रविवार दोपहर अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर यंत्रमहल मार्ग से जयसिंहपुरा की ओर जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने वाले दो बदमाशों को महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि कृष्णा शर्मा पति पंकज शर्मा 50 वर्ष निवासी मंछामन कालोनी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर यंत्र महल मार्ग होते हुए जयसिंहपुरा की ओर जा रही थी उसी दौरान एक्टिवा सवार युवकों ने उनका पीछा किया और जयसिंहपुरा स्थित राधाकिशन मंदिर के पास कृष्णा शर्मा के गले से सोने का 30 हजार रुपये कीमत का मंगलसूत्र झपट कर भाग गये।
महिला ने महाकाल थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश प्रारंभ की जिसमें पता चला कि जिस एक्टिवा से वारदात को अंजाम दिया गया वह कमरी मार्ग क्षेत्र से चुराई गई थी और इसकी शिकायत जीवाजीगंज थाने में दर्ज हुई है, जबकि फुटेज में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की भी शिनाख्त हो गई। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फरदीन पिता मो. सलीम 21 वर्ष निवासी अण्डागली और एक भिश्तीवाड़ा निवासी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने एक्टिवा चोरी और मंगलसूत्र झपटने की वारदातें कबूलीं जिसके बाद दोनों की निशानदेही पर मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया गया।
मंदिर से चुराई थी दानपेटी
पुलिस ने बताया कि फरदीन निवासी अण्डा गली ने पिछले वर्ष त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर यहां से दानपेटी चोरी कर ली थी उसे नानाखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि नाबालिग के आपराधिक रिकार्ड का अभी पता नहीं चला है। फरदीन जमानत के बाद फिर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा।