उज्जैन:जेल के दो और कैदी कोरोना पॉजिटिव

जेल के डॉक्टर को निलंबित करने के निर्देश
उज्जैन:कलेक्टर आशीष सिंह आज सुबह केंद्रीय जेल भेरूगढ़ पहुंचे और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों एवं संदिग्ध मरीजों का हाल जाना। कलेक्टर ने आइसोलेशन वार्ड के भीतर जाकर कोरोना पॉजिटिव ही मरीजों चर्चा की। भैरवगढ़ जेल में इस समय 250 कैदियों को स्क्रीनिंग पश्चात अलग बैरकों में आयसोलेट किया गया है। ये वे कैदी है, जो संक्रमितों के साथ उनकी बैरक में उठ-बैठ रहे थे।
सावधानी जरूरी…दो दिनों में 26 पॉजिटिव, सभी सिम्प्टोमेटिक
शहर और जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर अभी खतरा टला नहीं है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि 26 मरीज अभी दो दिनों में सामने आए, सभी सिम्प्टोमेटिक थे। सोमवार को 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 8 नए थे और 2 रिपिट पॉजिटिव थे। इन आठों की रिपोर्ट सिम्प्टोमेटिक थी। मंगलवार शाम को जो रिपोर्ट आई, उनमें 16 पॉजिटिव थे। दो रिपिट आए। एक पॉजिटिव देवास का था जो श्रमिक है और उसका उपचार आरडी गार्डी में चल रहा था।