उज्जैन:डीएसबी ने रिपोर्ट में बताई थी कांग्रेस की हार

उज्जैन:लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले ही खुफिया विभाग ने कांग्रेस प्रत्याशी के हारने की संभावना व्यक्त कर दी थी। हालांकि मतों के अंतर के मामले में उनकी रिपोर्ट भी फेल हो गई। सर्वविदित है सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का स्थानीय खुफिया विभाग डीएसबी (डिस्ट्रिक स्पेशन ब्रांच) जिले में होने वाली हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखकर उसकी रिपोर्ट एसपी को सौंपता है, जहां से रिपोर्ट सरकार तक पहुंचती है। सूत्रों की मानें तो डीएसबी ने आम जनचर्चा के आधार पर चुनाव में पार्टी व प्रत्याशियों की स्थिति की गोपनीय सूचना 10 मई को भेजी थी।

बताया था कि कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय करीब 50 हजार वोटों से हार सकते हैं। इस रिपोर्ट को जिम्मेदारों कितनी गंभीरता से लिया पता नहीं, लेकिन परिणाम के बाद आकलन तो सही निकला लेकिन मतों के अंतर पर रिपोर्ट फेल हो गई। याद रहे भाजपा के अनिल फिरोजिया ने करीब 3.64 हजार वोटों से कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को हराया है।

Leave a Comment