- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
उज्जैन:थोक फल मंडी में कोरोना नियमों का खुला उल्लंघन
ट्रक, लोडिंग वाहन, ऑटो के बीच खड़े होकर फलों की नीलामी
उज्जैन। लॉकडाउन के दौरान शासन द्वारा आवश्यक सामग्री के अंतर्गत फल, सब्जी, दूध, दवा विक्रय को प्रतिबंध से मुक्त रखा था लेकिन फल और सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर दोनों मंडियों को पूरी तरह बंद कर सब्जी विक्रय भी प्रतिबंधित कर दिया गया। डेढ़ माह बाद अनलॉक 1.0 में शासन ने सब्जी व फल मंडी कोरोना नियमों का पालन करने की शर्त पर खोलने की अनुमति दी लेकिन फल मंडी में सोशल डिस्टेसिंग नियम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।
चिमनगंज थोक फल मंडी में सुबह सैकड़ों की संख्या में खेरची फल विक्रेता और थोक व्यापारी एकत्रित होते हैं, जबकि देश के अलग-अलग शहरों से आये फलों के ट्रक भी मंडी के अंदर ही खड़े होते हैं। फलों की नीलामी के दौरान अनेक लोग लोडिंग वाहन और ऑटो भी मंडी के अंदर ही लेकर आ रहे हैं इस कारण यहां जगह कम पड़ जाती है। वाहनों के बीच खाली जगह में फलों के कैरेट रखे जाते हैं और उसके बाद बची जगह में खड़े होकर व्यापारी और खेरची विक्रेता फलों की खरीदी बिक्री करते हैं। जगह की कमी और वाहनों के बीच खड़े लोगों द्वारा कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जाता। कोरोना नियम के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर लोगों को एक दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाकर रखना है लेकिन फल मंडी की स्थिति सुबह ऐसी होती है कि लोग एक-दूसरे से टकराकर आवागमन करते हैं। फलों की खरीदी बिक्री के दौरान अनेक लोगों के मुंह पर मास्क तक नहीं रहता, जिनके पास मास्क होता है वह गले में लटकाकर अपना काम करते हैं।
नियमों का पालन कराने वाले नदारद:
मुंह पर मास्क लगाकर घर से निकलने, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये नगर निगम की टीम लगातार शहर में भ्रमण कर रही है। इसी प्रकार पुलिस की स्पेशल टीम भी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने का संदेश दे रही है। दोनों ही टीमें नियमों का उल्लंघन करने वालों पर स्पाट फाइन भी करती है, लेकिन चिमनगंज थोक फल मंडी में दोनों विभागों के एक भी जिम्मेदार मौजूद नहीं रहते।
पहले दिन सचिव ने की थी औपचारिकता:
अनलॉक 1.0 लागू होने के बाद प्रशासन ने चिमनगंज आलू-प्याज मंडी खोलने का निर्णय लिया। उसके नियम भी बनाये। पहले दिन मंडी सचिव स्वयं यहां पहुंचे और मंडी आने वाले लोगों की इलेक्ट्रिक थर्मामीटर से जांच की गई। हाथ सेनेटराइज कराये गये, लेकिन दूसरे दिन से ही मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन शुरू हो गया और वर्तमान में यहां किसी नियम का पालन नहीं होता।