- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
उज्जैन:दो हजार का इनामी बदमाश जहरीली शराब के साथ पकड़ाया
उज्जैन। पंवासा पुलिस ने दो हजार के ईनामी को जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि गौतम पिता सुरेश पारदी निवासी वर्माजी का कुआं शंकरपुर द्वारा कुछ माह पूर्व एक घी फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
उसके साथी गिरफ्तार हो चुके थे लेकिन गौतम तभी से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। बुधवार शाम मक्सीरोड़ क्षेत्र से पुलिस टीम ने गौतम को जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गौतम के खिलाफ माधव नगर, चिमनगंज थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं जिनमें हत्या, चोरी व छेड़छाड़ के मामले शामिल हैं।
जहरीली शराब कांड में आरक्षक सुदेश खोड़े सहित तीन की तलाश…
उज्जैन। जहरीली शराब झिंझर पीने से 12 मजदूरों की मौत के बाद पुलिस द्वारा सरगना सिकंदर व उसके साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अपराध में शामिल आरक्षक सुदेश खोड़े, एजाज व एक अन्य की पुलिस को तलाश है। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सिकंदर से लगातार पूछताछ जारी है जबकि फरार आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।