- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
उज्जैन:पुलिस विभाग के पौने 6 करोड़ कीमत के वायरलेस सेट का हो रहा वेरीफिकेशन
उज्जैन।जिला पुलिस के रेडियो एवं वायरलेस विभाग के पास 1155 वायरलेस सेट है। जिले में पुलिस थानों, अधिकारियों, बीट अधिकारियों सहित गश्त पर रहनेवालों के लिए करीब 500 वायरलेस सेट की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन कोरोनाकाल में 1155 सेट पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के पास जारी हो गए। कोरोनाकाल में हुए इस वितरण को लेकर जब आला अधिकारी जागे तो पता चला कि जितने सेट पुलिस विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों को जारी किए गए थे,वे वापस जमा नहीं हुए है। अब एसपी ने इनके वेरीफिकेशन के आदेश जारी किए हैं,ताकि आवश्यकतानुसार सेट पुलिस विभाग में रहे और शेष आपातकालीन व्यवस्था हेतु वापस जमा हो जाए।
जिला पुलिस में अधिकारियों सहित पुलिस थानों में वायरलेस सेट प्रदाय होते हैं। रेडियो एवं वायरलेस सेट विभाग द्वारा जिला पुलिस बल को नियमित वायरलेस सेट प्रदान किए गए थे। कोरोनाकाल में जब चौराहों पर लॉकडाउन के चलते कफ्र्यू लगे,अमले की ड्यूटी के पाइंट बढ़े तो वायरलेस सेट अधिक संख्या में बांटे गए। साथ ही नगर निगम, विद्युत विभाग, पीएचई, प्रशासन आदि में भी सेट बांटे गए। कोरोनाकाल समाप्त होने के बाद ये सेट वापस जमा नहीं हुए। इसी के चलते अब वेरीफिकेशन हो रहा है,ताकि जहां आवश्यकता नहीं है,सेट वापस जमा करवाने के निर्देश दिए जा सकें।
गोपनीय जानकारी भी हो रही है लिक: निरीक्षक वर्मा
इस संबंध में रेडियो वायरलेस विभाग के निरीक्षक बाबूलाल वर्मा ने चर्चा करने पर बताया कि एक सेट 50 हजार रुपए से अधिक का आता है। ऐसे 1155 सेट विभाग के पास थे, जो कि रूटिन के अलावा कोरोनाकाल में बंट गए। ऐसे में तीन प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है-
1. सेट पर 24 घंटे विभागीय गोपनीय चर्चा होती है। यह चर्चा विभाग से हटकर अन्य विभागों के लोगों के पास सेट होने से लिक हो जाती है।
2. ऐसे पुलिसकर्मी भी है, जिन्हे सेट की आवश्यकता इस समय नहीं है। उनके घरों पर सेट रखे हुए हैं। कुछ के घर पर तो बच्चे इन सेट से खेल रहे हैं और कभी-कभी ट्रिपिंग करने पर उनकी आवाज भी सुनाई दे जाती है।
3. एक साथ इतने सारे सेट चालू होने से ट्रेफिक जाम हो जाता है। भैरवगढ़ में लगे उपकरण इस जाम के कारण खराब हो चुके हैं। जिससे लाखो रूपये का नुकसान हो गया है।
एसपी ने कहा: वेरीफिकेशन करवाओ:
इस बात की जानकारी जब एसपी सत्येंद्र शुक्ल को दी तो उन्होने निर्देश दिए कि सेट का वेरीफिकेशन करवाओ। सबसे पहले एसपी /एएसपी /सीएसपी / डीएसपी कार्यालयों में वेरीफिकेशन करवा रहे हैं। इसके बाद पुलिस थानों में होगा। इसी प्रकार अन्य विभागों से सेट मंगवाए जा रहे हैं।