- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
उज्जैन:पूर्व सीएम ने पुलवामा घटना पर उठाए सवाल, बोले यहां कोई पाक से चर्चा का कहता तो देशद्रोही कहलाता
उज्जैन। निजी कार्यक्रम में आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस से चर्चा की। उन्होंने पुलवामा में हुई आतंकी घटना पर सवाल उठाए। यह भी कहा सरकार ने दूसरे देश के कहने पर पाक से चर्चा की बात मानी लेकिन देश में से कोई कहता तो उसे देशद्रोही बता दिया जाता।
देवासरोड स्थित सर्किट हाउस पर सुबह मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए पूर्व सीएम सिंह ने कहा कि धार्मिक उन्माद से हिंसा भड़कती है और इसी से आतंकवाद पनपता है। उन्होंने लोगों को कट्टरवाद से बचने की सलाह दी। साथ ही पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना को लेकर सरकार को कठघरे में खड़े करने का प्रयास किया। सिंह ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अल्बेरिया के प्रिंस की सलाह मानते हुए पाकिस्तान से चर्चा के लिए सहमति दे दी, जबकि यहां कोई पाक से चर्चा की बात करता तो उन्हें देशद्रोही बताकर विरोध शुरू कर दिया जाता। याद रहे दिग्गी ने दो दिन पहले मंदसौर गोलीकांड, सिंहस्थ घोटाले और नर्मदा किनारे पौधारोपण को लेकर क्लीनचिट देने पर प्रदेश के मंत्रियों को फटकार लगाई थी जिसे लेकर पार्टी में ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
राष्ट्रीय शोक क्यों नहीं
पूर्व सीएम ने कहा पुलवामा की घटना सरकार की नाकामी है। अन्यथा इतना आरडीएक्स कहां से घटनास्थल तक आ गया। सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में जवानों के शहीद होने पर भी राष्ट्रीय शोक क्यों घोषित नहीं किया। वहीं उन्होंने पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की भी वकालत की।
निजी कार्यक्रम के लिए बडऩगर रवाना
दिग्विजयसिंह गुरुवार रात उज्जैन आ गए थे। यहां सर्किट हाउस पर उनसे मिलने पहुंचे सभी कांग्रेस के नेताओं से उन्होंने लोकसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनका कोई गुट नहीं है। सभी उनके अपने हैं। शुक्रवार सुबह स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बडऩगर में निजी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।