उज्जैन:फायनेंस कंपनी एजेंट से 50 हजार की लूट

उज्जैन।फायनेंस कंपनी के एजेंट को बाइक सवार दो बदमाशों ने धरमबड़ला से आगे जलारखेड़ी के कच्चे रास्ते पर रोककर 50 हजार रुपयों से भरा बैग, मोबाइल, पर्स आदि छीन लिया। सूचना मिलने पर भेरूगढ़ व महाकाल पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश प्रारंभ की है।
एसआई भगत ने बताया कि राहुल पिता तंवरसिंह सिसौदिया निवासी बिलवास थाना नलखेड़ा माइक्रो फायनेंस कंपनी का कलेक्शन एजेंट है और वह अपनी मोटर साइकिल पर जलालखेड़ी गांव कलेक्शन के रुपये लेने पहुंचा था।

यहां से रुपये लेकर उसने बैग में रखे व गांव से धरमबड़ला की ओर कच्चे रास्ते पर आ रहा था उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने उसे रोका व हथियार दिखाकर 50 हजार रुपयों से भरा बैग, मोबाइल व पेंट में रखा पर्स छीनकर भाग गये।राहुल ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद भेरूगढ़ व महाकाल थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश प्रारंभ की।

Leave a Comment