- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
तिरूपतिधाम में नोएडा की पुलिस अधिकारी और उनकी दोस्त को तीन नकाबपोश बदमाशों ने चाकुओं से गोदा
उज्जैन। बीती रात पंचक्रोशी मार्ग स्थित तिरूपतिधाम कालोनी में तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिल्ली की महिला पुलिस अधिकारी व उनके साथ सो रही दूसरी महिला पर चाकुओं से गले और हाथ में प्राणघातक हमला कर दिया। इस दौरान महिलाओं के पति पास के कमरे में सो रहे थे। शोर सुनकर वह जागे तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
अनुजसिंह निवासी पंचक्रोशी मार्ग तिरूपतिधाम कालोनी सीआईएसएफ में एसआई के पद पर पदस्थ हैं, जबकि उनकी पत्नी सीता 30 वर्ष नोएडा दिल्ली में पुलिस अधिकारी एसएचओ के पद पर पदस्थ हैं। उनके यहां नीता अपने पति रोहित पाण्डे निवासी दिल्ली उज्जैन दर्शन के लिये रविवार को आये थे। सभी लोगों ने कल भस्मार्ती दर्शन भी किये और उन्हें शुक्रवार को पुन: दिल्ली रवाना होना था।
बीती रात करीब 2.30 बजे महिला पुलिस अधिकारी सीता सिंह, नीता पाण्डे एक कमरे में सो रहीं थीं जबकि दूसरे कमरे में रोहित पाण्डे, अनुज सिंह व एक अन्य दोस्त सोया था उसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने सीता सिंह के कमरे में प्रवेश किया और चाकुओं से वार शुरू कर दिये। अचानक हुए हमले में सीता सिंह के गले में और नीता के गले व हाथ में चाकुओं से गंभीर चोंटे आईं।
शोर सुनकर अनुज सिंह, रोहित पाण्डे और उनका दोस्त नींद से जागे और कमरे की तरफ गये तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गये। घायल महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ चिमनगंज पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने तिरूपतिधाम कालोनी पहुंचकर अनुजसिंह के मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें स्पष्ट हुआ कि तीन नकाबपोश बदमाश थे और वह पंचक्रोशी मार्ग की तरफ से पैदल ही आये थे व पुन: उसी मार्ग से भागे। एएसपी नीरज पाण्डे ने बताया कि बदमाशों की संख्या तीन है और हमले के पीछे उनका मकसद क्या था इसका पता लगा रहे हैं, क्योंकि तीनों बदमाश सीधे महिलाओं के कमरे में पहुंचे और हमला कर भाग गये, जबकि घर का सामान, जेवर, नगदी सभी वैसे ही रखे हैं।